Parliament Security Breach: बिहार का रहने वाला है संसद सुरक्षा सेंध का आरोपी ललित झा, पिता बोले- ‘बेटे को फंसाया गया, इंसाफ दिलाकर रहेंगे’
Parliament Security Breach News: संसद की सुरक्षा में सेंध मामले के मास्टरमाइंड ललित झा के परिजनों की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि उनका बेटा ऐसा नहीं चाहे आसपास के लोगों से भी पूछ सकते है.
![Parliament Security Breach: बिहार का रहने वाला है संसद सुरक्षा सेंध का आरोपी ललित झा, पिता बोले- ‘बेटे को फंसाया गया, इंसाफ दिलाकर रहेंगे’ Parliament security breach Accused Lalit Jha Father in Bihar Says his son is being framed we want justice ANN Parliament Security Breach: बिहार का रहने वाला है संसद सुरक्षा सेंध का आरोपी ललित झा, पिता बोले- ‘बेटे को फंसाया गया, इंसाफ दिलाकर रहेंगे’](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/16/ab8c8fdb8204e09568a335e4babfb7721702707342632743_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Parliament Security Breach: देश की संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने के मास्टरमाइंड ललित झा को शुक्रवार को दिल्ली की एक अदालत में पेश कर सात दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया है. इस दौरान ललित झा के माता-पिता का बयान भी सामने आया है. उनकी तरफ से अपने बेटे को निर्दोष बताया जा रहा है. उन्होंने कहा कि उनके बेटे को फंसाया गया है. वो अपने बेटे को इंसाफ दिलाकर रहेंगे. वहीं ललित झा के दोस्तों ने कुछ चौकाने वाली बातें कहीं है.
उनका कहना है कि ललित थोड़ा अपरिपक्व तरह का क्रांतिकारी टाइप का युवा है, हो सकता है कि वो कुछ गलत लोगों के बहकावे में आ गया हो, जिसकी वजह से उसने ऐसी हरकत की हो.
ललित के करतूत पर विश्वास नहीं कर रहे परिजन
ललित झा के परिजनों का कहना है कि उन्होंने टीवी चैनलों पर जब ललित को देखा तो वो हैरान रह गए. उन्हें नहीं पता कि वो इन सब कैसे शामिल हो गया. ललित झा के माता-पिता ने कहा कि वो अपने बेटे को इंसाफ दिलाने के लिए कोर्ट की शरण में जाएंगे. उन्होंने बताया कि 10 दिसंबर को ललित उन्हें दरभंगा आने वाले ट्रेन में बैठाकर लौट गया. वहीं संसद में हुई इस गतिविधि के बारे में आज तक किसी से चर्चा नहीं हुई.
ललित झा के पिता ने कहा कि आप आसपास के लोगों से भी पूछ सकते है मेरा बेटा ऐसा नहीं है. आपको बता दें कि पुलिस ने जो खुलासा किया है उनके अनुसार, ललित झा संसद में सेंध मामले का मास्टरमाइंड है. लगातार मामले को लेकर जांच पड़ताल की जा रही है.
ललित झा कोलकाता से भी कर चुका है पढ़ाई
आपको बता दें कि ललित झा बिहार के दरभंगा के अलीनगर थाना के रामपुर उदय गांव का रहने वाला है. गांव के ही स्कूल से ललित झा ने 7वीं कक्षा तक पढ़ाई की है. इसके बाद ललित का दाखिला 2008 में कोलकाता के महेश्वरी स्कूल में कराया गया था. कोलकाता से 5 वर्ष पहले बीए तक की पढ़ाई करने के बाद कोचिंग संस्थान में जाकर भी पढ़ाता था और होम ट्यूशन भी दिया करता था. जिसमें वो दसवीं तक के बच्चों को पढ़ाता था.
यह भी पढ़ें: Arrah Road Accident: आरा में 3 दोस्तों की मौत, भागने के दौरान बाइक को 20 मीटर तक घसीट ले गया ट्रक ड्राइवर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)