जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष के सामने पार्टी कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा, जानें- क्या है पूरा मामला?
हंगामा बढ़ता देख मामले को शांत कराने के लिए सुरक्षाबल को बुलाना पड़ा. सुरक्षाबल ने कार्यकर्ताओं को समझा-बुझा कर शांत किया. जब हंगामा शांत कराया गया तब प्रदेश अध्यक्ष ने सभी कार्यकर्ताओं से मिलजुल कर रहने की अपील की.
बगहा: बिहार के पश्चिमी चंपारण के बगहा में शनिवार को जनता दल यूनाइटेड द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने हिस्सा लिया. प्रदेश अध्यक्ष कार्यक्रम के दौरान बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को सम्मानित कर रहे थे. इसी दौरान कुछ पार्टी कार्यकर्ताओं ने सम्मान समारोह के बीच में ही हंगामा करना शुरू कर दिया.
कार्यक्रम के दौरान करने लगे हंगामा
इधर, हंगामे का किसी ने वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वायरल वीडियो में पार्टी कार्यकर्ता प्रदेश अध्यक्ष के सामने ही हाथापाई और धक्का-मुक्की करते देखे जा रहे हैं. बता दें कि जिले में जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा का संवाद कार्यक्रम रखा गया था. इसी कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ता हंगामा करने लगे.
प्रदेश अध्यक्ष ने की शांत रहने अपील
हंगामा बढ़ता देख मामले को शांत कराने के लिए सुरक्षाबल को बुलाना पड़ा. सुरक्षाबल ने कार्यकर्ताओं को समझा-बुझा कर शांत किया. जब हंगामा शांत कराया गया तब प्रदेश अध्यक्ष ने सभी पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलजुल कर एक साथ रहने की अपील की. दरअसल, कार्यकर्ताओं का आरोप है की पार्टी उनसे काम करवा लेती है और उसके बदले उन्हें सम्मान भी नहीं मिलता है.
जन्मदिन की तैयारी में लगे हैं कार्यकर्ता
बता दें कि जेडीयू इन दिनों पार्टी का विस्तार करने में जुटी हुई है. इस बाबत पार्टी प्रदेश अध्यक्ष अलग-अलग जिलों का दौरा कर रहे हैं. वहीं, बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर पार्टी की विचारधारा से लोगों को अवगत करा कर उन्हें पार्टी से जोड़ने की अपील कर रहे हैं. फिलहाल पार्टी नेता और कार्यकर्ता सीएम नीतीश के 70वें जन्मदिन की तैयारी में लगे हुए हैं. एक मार्च को सभी पार्टी कार्यकर्ता जिलास्तर पर अपने नेता का जन्मदिन मनाएंगे.
यह भी पढ़ें -
सीएम नीतीश बोले- हाई कोर्ट के सहयोग से बिहार में घटा है अपराध, इस वजह से लोगों को मिली सजा पश्चिम बंगाल में BJP-JDU की राहें अलग, अलग-अलग चुनाव लड़ेगी दोनों पार्टियां