पटना: आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में टिकट पाने या मौजूदा विधायक का टिकट कटवाने के लिए कार्यकर्ता और नेताओं के बीच होड़ सी मची हुई है. सुबह से लेकर शाम तक टिकटार्थी पार्टी दफ्तर या अपने नेता के आवास के बाहर जमावड़ा लगा रहे हैं. इसी क्रम में 189 मसौढ़ी विधानसभा के लगभग दो सौ से ढाई सौ आरजेडी समर्थक शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के 10 सर्कुलर रोड आवास पहुंचें जो फिलहाल नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का भी ठिकाना है और हंगामा करने लगे. हंगामा कर रहे कार्यकर्ताओं की मांग है कि वर्तमान विधायक रेखा देवी को पार्टी बर्खास्त करे और उनकी जगह पर 2020 विधानसभा चुनाव में किसी और को उम्मीदवार बनाया जाए.


विधायिका ने कार्यकर्ताओं को खेमें में बांटा


पटना जिले के आरजेडी सचिव सुनील सम्राट का कहना है कि मसौढ़ी विधानसभा क्षेत्र के सभी लोगों की आवाज है कि स्थानीय विधायिका को हटाया जाए क्योंकि विधायिका रेखा देवी ने कार्यकर्ताओं को कई खेमें में बांट दिया है. कार्यों में गुटबाजी की जा रही है. जो कार्यकर्ता उनके पक्ष में बोलते हैं, सिर्फ उन्हें ही तरहीज दी जाती है.


तेजस्वी यादव को लिखा है लेटर


वहीं, आरजेडी कार्यकर्ता कृष्णा प्रसाद यादव का कहना है कि हमारी मांग है कि वर्तमान मसौढ़ी विधायिका को हटाया जाए. उन्होंने संगठन को बर्बाद किया है. वो सभी कार्यकर्ताओं को आपस में लड़ाना चाहती हैं, जिससे कोई भी उनका विरोध न कर सके. कार्यकर्ता ने आगे कहा, मसौढ़ी आरजेडी का गढ़ है, उसको विधायिका ने बर्बाद किया है. हमलोग जबतक इनको हटाएंगे नहीं, तबतक दम नहीं लेंगे. तेजस्वी यादव से बात करने के लिए लेटर लिखा है, लेकिन अभी तक उनसे बात नहीं हुई है.