केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की स्वास्थ्य में सुधार के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं ने हनुमान मंदिर में की पूजा अर्चना
एलजेपी के दोनों वरिष्ट नेता बीते कई दिनों से बीमार चल रहे हैं. ऐसा में उनके बेहतर स्वस्थ की कामना करते हुए एलजेपी कार्यकर्ताओं ने हुनमान चालीसा पाठ किया.
मुजफ्फरपुर: एलजेपी के पूर्व अध्यक्ष और संस्थापक केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान और दलित सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे हैं. ऐसे में उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हुए मुजफ्फरपुर में पार्टी कार्यकर्ताओं ने हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना और भजन कीर्तन की.
कई दिनों से बीमार हैं दोनों
बता दें कि एलजेपी के दोनों वरिष्ट नेता बीते कई दिनों से बीमार चल रहे हैं. ऐसा में उनके बेहतर स्वस्थ की कामना करते हुए एलजेपी कार्यकर्ताओं ने हुनमान चालीसा पाठ किया.
चिराग ने लिखी थी भावुक चिट्ठी
मालूम हो कि बीते दिनों एलजेपी नेता चिराग पासवान की ओर से पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को अपने पिता और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के गंभीर बीमारी को लेकर एक भावुक चिट्ठी लिखी गई थी, जिसके बाद पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनके अच्छे स्वास्थ्य कामना को लेकर हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना शुरू कर दी है.
भगवान जल्द सुनेंगे हमारी प्रार्थना
पार्टी के युवा राष्ट्रीय सचिव उमा शंकर यादव ने कहा है कि एलजेपी के संस्थापक पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राम विलास पासवान जी बीमार हैं. उनके जल्द स्वस्थ होने के लिए हम पार्टी कार्यकर्ताओं ने और दलित सेना के कार्यकर्ताओं ने हनुमान मंदिर में पूजा पाठ किया है और जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की है. मंदिर में पूजा पाठ और प्रार्थना सुनकर भगवान हमारे नेता को जल्द स्वास्थ्य कर देंगे.