मोतिहारी: बिहार में अक्टूबर-नवंबर महीने में विधानसभा चुनाव होना है. लिहाजा क्षेत्र के प्रति उदासीन रहने वाले विधायकों की जनता जमकर फजीहत कर रही है. सिर्फ विधायक ही नहीं बल्कि उनके क्षेत्र में जाने वाले उनके दल के नेताओं को भी भारी फजीहत झेलनी पड़ रही है. खासकर बीजेपी विधायकों को क्षेत्र में भारी विरोध का सामना करना पड़ रहा है.
मौजूदा विधायक से जनता है नाराज
मोतिहारी के चिरैया विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक लालबाबू गुप्ता के प्रति क्षेत्र के लोगों में भारी आक्रोश है. स्थिति ऐसी हो गई है कि विधायक जी जिधर जा रहे हैं उधर ही पब्लिक के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है. वहीं विधायक जी के क्षेत्र में जो भी बीजेपी नेता जा रहे हैं, उनको भी ग्रामीणों के गुस्से का सामना करना पड़ रहा. इसी क्रम में बिहार बीजेपी के महामंत्री जनक चमार को विधायक लालबाबू गुप्ता के प्रति जनता की नाराजगी का सामना करना पड़ा.
कार्यकर्ताओं ने विधायक जी के विरोध में की नारेबाजी
दरअसल, बीजेपी महामंत्री चिरैया विधानसभा क्षेत्र में सोमवार को पार्टी की ओर से आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने गए थे. उनके साथ बीजेपी के कई अन्य नेता भी थे. लेकिन क्षेत्र में पहुंचते ही विरोधी नहीं बल्कि बीजेपी के कार्यकर्ता ही उग्र हो गए और महामंत्री की गाड़ी को घेर लिया. इसके बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने महामंत्री जनक चमार के सामने विधायक लालबाबू गुप्ता के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
कैंडिडेट बदलने की कर रहे थे मांग
स्थानीय लोग इस बार मौजूदा विधायक का टिकट काट कर किसी नए उम्मीदवार को टिकट देने की मांग कर रहे थे. वहीं सैकड़ों की संख्या में पहुंचे बीजेपी कार्यकर्ता हाथ में पार्टी का झंड़ा लिए विधायक लालबाबू गुप्ता मुर्दाबाद और विधायक कैंडिडेट बदलने की नारे लगा रहे थे.
(इनपुट- अरविंद ठाकुर)