पशुपति पारस करेंगे दही-चूड़ा भोज, लालू-नीतीश के साथ गवर्नर को बुलाएंगे, चिराग के लिए क्या? जानें
Bihar Politics: 15 जनवरी को पशुपति पारस के आवास कौटिल्य नगर में मकर संक्रांति पर भोजा होगा. पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण अग्रवाल ने बताया है कि क्या कुछ तैयारी की जा रही है.
Bihar Politics: 14 जनवरी को मकर संक्रांति है और इसके साथ ही बिहार में दही-चूड़ा के भोज का आयोजन भी शुरू हो जाएगा. बिहार की राजनीति के लिए यह काफी खास माना जाता रहा है. लगभग सभी पार्टियां दही-चूड़ा का भोज करती हैं. इस वर्ष बिहार में विधानसभा का चुनाव होना है तो ऐसे में मकर संक्रांति काफी अहम है. राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के सुप्रीमो और पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस भी दही-चूड़ा का भोज करने जा रहे हैं.
इस भोज में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान समेत सभी पार्टियों के बड़े नेताओं को निमंत्रण दिया जाएगा. ऐसे में सवाल है कि क्या एनडीए में शामिल और पशुपति पारस के भतीजे चिराग पासवान को निमंत्रण दिया गया है? क्या वो भी आएंगे? इस पर राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी की ओर से बड़ा बयान आया है.
15 जनवरी को होगा भोज का आयोजन
पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण अग्रवाल ने बताया कि रामविलास पासवान हर साल मकर संक्रांति पर दही-चूड़ा का भोज करते थे और सभी पार्टियों को निमंत्रण देते थे. उनके किए काम को हमारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति पारस निरंतर चलाते रहे हैं. इस साल भी पशुपति पारस ने मकर संक्रांति को लेकर दही-चूड़ा भोज का आयोजन करने का निर्णय लिया है. यह भोज 15 जनवरी को पशुपति पारस के आवास कौटिल्य नगर में होगा.
श्रवण अग्रवाल ने कहा कि कल (शुक्रवार) पशुपति पारस पटना आ रहे हैं. आने के बाद राज्यपाल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव, जीतन राम मांझी इन सबसे वे समय लेंगे. खुद मुलाकात करके उन्हें निमंत्रण देंगे. इसके अलावा हमारी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस राज भी कई बड़े नेताओं को खुद जाकर निमंत्रण देंगे. वे जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, बिहार के दोनों उपमुख्यमंत्री, उपेंद्र कुशवाहा और मुकेश सहनी के पास जाएंगे.
जब बात चिराग पासवान की हुई तो उन्होंने कहा कि मकर संक्रांति की दही-चूड़ा भोज में बिहारी अस्मिता झलकती है. हम लोग एक-दूसरे से मिलते हैं और भोज करते हैं. चिराग पासवान बिहारी नहीं हैं. बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट की बात तो करते हैं लेकिन वह खुद बिहारी नहीं हैं इसलिए हमारी पार्टी ने निर्णय लिया है कि चिराग पासवान को निमंत्रण नहीं दिया जाए. उन्होंने बताया कि चिराग पासवान के जो अन्य सांसद हैं उनको भी निमंत्रण नहीं दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें- Lalan Prasad MLC Nomination: एमएलसी के लिए JDU से ललन प्रसाद ने किया नामांकन, जानिए CM को लेकर क्या कहा