Bihar News: बिहार में बिगड़ती कानून-व्यवस्था को लेकर विपक्ष लगातार हमला कर रहा है. बीते रविवार (26 जनवरी) को पटना में पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार की पार्टी के नेता राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण अग्रवाल की गाड़ी की टक्कर ई-रिक्शा से हो गई. उन्होंने फायरिंग करने की भी बात कही है. इस मामले में एक आरोपी को हिरासत में भी पुलिस ने लिया है. अब सोमवार (27 जनवरी) को एबीपी न्यूज़ से बातचीत में श्रवण अग्रवाल ने गंभीर आरोप लगाए हैं.


श्रवण अग्रवाल ने कहा कि इस घटना में उनकी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई. उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मौके से सभी अपराधी निकलकर जेडीयू कार्यालय की ओर भागे थे. कुल मिलाकर राजनीतिक रंग देते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर सीधे-सीधे हमला किया गया है. 


आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज


श्रवण अग्रवाल ने बताया कि रविवार को एक तरफ जहां पटना में गणतंत्र दिवस समारोह मनाया जा रहा था उसी समय बोरिंग कैनाल रोड में नशे में धुत बदमाशों ने उन पर जानलेवा हमले का प्रयास किया. इस मामले में आर्म्स एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. उन्होंने बताया कि वे अपने घर से निकलकर पार्टी कार्यालय जा रहे थे. ध्वजारोहण करना था. उसी वक्त बोरिंग कैनाल रोड में उदयन हॉस्पिटल के पास शराब के नशे में धुत कुछ लोगों ने ई-रिक्शा से उनकी स्कॉर्पियो में टक्कर मार दी. उनकी गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई.


एक सहयोगी को आई चोट


आगे कहा कि उनके साथ एक सहयोगी जो गाड़ी में था उसको गंभीर चोट आई है. घटना के बाद उन्होंने गाड़ी से उतरकर स्थानीय थाना और डायल 112 को कई बार फोन किया लेकिन पुलिस देर से पहुंची. इसका फायदा उठाकर उन सभी बदमाशों ने फोन कर बड़ी संख्या में और भी अपराधियों को एकत्रित कर लिया. तब तक पुलिस भी वहां पहुंच गई. पुलिस के सामने उन लोगों ने गालियां दीं. गाड़ी में आग लगाने का प्रयास किया. उन्होंने कहा कि जो घटना रविवार को उनके साथ घटी बेहद ही गंभीर है. लगता है कि एक्सीडेंट का रूप देकर उनकी हत्या की साजिश रची गई थी.


यह भी पढ़ें- बिहार में चुनाव से पहले NDA ने किया ये दावा तो भड़कीं मीसा भारती, बोलीं- 'मशीन सेट करवा रहे होंगे'