Bihar News: राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष सह पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस (Pashupati Kumar Paras) ने रविवार (22 दिसंबर) को बेगूसराय के साहेबपुर कमाल प्रखंड के मल्हीपुर गांव में आयोजित कार्यकर्ता सम्मलेन में हिस्सा लिया. यहां पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पशुपति पारस ने कहा कि उनकी पार्टी प्रदेश की 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ सकती है. संगठन को मजबूत करने के लिए वे गांवों की ओर निकल पड़े हैं.


वहीं मीडिया के इस सवाल पर कि अमित शाह से आपने इस्तीफा मांगा है इस पर पूर्व मंत्री पशुपति ने कहा, "मैंने अमित शाह से इस्तीफे की मांग नहीं की है. हां मैंने इतना जरूर कहा है कि संसद में जिस तरह के शब्दों का प्रयोग बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को लेकर हुआ है वो आपत्तिजनक है."


'243 सीटों पर पार्टी के संगठन को मजबूत करेंगे'


आरएलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष से जब विधानसभा चुनाव में लड़ने को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी का यह निर्णय है कि हम लोग गांव की ओर चलेंगे और बिहार की 243 सीटों पर अपनी पार्टी के संगठन को मजबूत करेंगे. भविष्य को किसी ने देखा नहीं है. जब चुनाव आएगा तो पार्टी जो तय करेगी उसी पर काम करेंगे.


पशुपति कुमार पारस बोले- 'समय बलवान होता है'


बिहार चुनाव में एनडीए का हिस्सा होने के संबंध में पूछे गए सवाल पर पशुपति पारस ने कहा कि इस संबंध में अभी मैं कुछ नहीं कह सकता क्योंकि आदमी बलवान नहीं होता, समय बलवान होता है. सत्य की जीत होती है जो जैसा करेगा, वैसा ही फल उसे भगवान देगा. यही गीता का ज्ञान है अंत में सत्य की ही जीत होती है. पशुपति पारस ने दलित सेना के नेतृत्व में चौकीदार-दफादार के अधिकारों के लिए चलाए जाने वाले राज्यव्यापी आंदोलन में व्यापक जन गोलबंदी की अपील की है. 


यह भी पढ़ें: NDA में CM का चेहरा कौन? 2025 में JDU को कितनी आएंगी सीटें? प्रशांत किशोर की बड़ी भविष्यवाणी