पटना: केंद्रीय मंत्री और एलजेपी सांसद पशुपति कुमार पारस (Pashupati Kumar Paras) को जान से मारने की धमकी मिली है. फोन करने वाले ने कहा है कि आप चिराग पासवान (Chirag Paswan) के खिलाफ बोलते हैं आपको हाजीपुर में घुसने नहीं देंगे, आपको बर्बाद कर देंगे, कालिख पोतेंगे. इस पूरे मामले में केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने इसकी सूचना पार्लियामेंट थाने को दी है. साथ ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) को भी पूरे मामले को लेकर चिट्ठी लिखी है. बुधवार (23 अगस्त) को पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पारस ने पूरा मामला बताया.


किसी कीमत पर नहीं छोड़ेंगे हाजीपुर: पशुपति


पशुपति पारस ने मीडिया को बताया कि उन्हें एक अज्ञात के द्वारा फोन पर जान से मारने की धमकी मिल रही है. कहा कि दिल्ली में उनके निजी फोन पर करीब 12 बजे रात को धमकी दी गई. धमकी के सवाल पर पशुपति पारस ने कहा कि किसका हाथ है इन सबके पीछे ये तो सब जानते ही हैं. मेरे केंद्र में मंत्री बनने से कई लोगों को जलन है. एक-दूसरे जगह का सांसद मेरे क्षेत्र हाजीपुर आता है और कहता है कि ये मेरी कर्म भूमि है. उन्होंने कहा कि 2024 में किसी भी कीमत पर हाजीपुर नहीं छोड़ने वाले हैं.


'हम तीनों भाइयों में प्रेम था, बिहार के लोग जानते हैं'


पशुपति पारस ने कहा कि मंगलवार (22 अगस्त) की रात 12 बजे मोबाइल नंबर 9535526056 से फोन आया था. उन्होंने कहा कि वह डरने वाले नहीं हैं. पशुपति पारस ने कहा कि हम राम, लक्ष्मण और भरत तीन भाई थे. दुनिया नहीं जाने लेकिन बिहार के लोग जानते हैं कि हम तीनों भाइयों में कितना प्रेम था. अंतिम समय में जब रामविलास पासवान राज्यसभा चले गए तो उन्होंने बुलाकर कहा था कि हाजीपुर सीट खाली है तुम वहां से लड़ो. 


दो बार पशुपति पारस पर हो चुका है हमला


पशुपति पारस ने कहा कि देहात में एक कहावत है कि लोग अपने दुख से दुखी नहीं होता है दूसरे के सुख से दुखी होता है. जो जैसा कर्म करेगा वैसा फल देगा भगवान. लाख चिल्लाओगे लेकिन चिल्लाने से कुछ नहीं होगा. पारस ने यह भी कहा कि पार्टी टूटने के बाद उन पर दो बार हमला हो चुका है. केंद्र में मंत्री बनकर पहली बार हाजीपुर गए थे तो उस समय हमला हुआ था. बाबा चौहरमल मेला जाने के दौरान भी हमला हुआ था.


यह भी पढ़ें- Bihar CM Nitish Kumar: सीएम नीतीश कुमार से मिलने पहुंचे BSP सांसद, दानिश अली की मुख्यमंत्री से क्या हुई बात?