पटना: जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan Singh) के बयान पर तीखा प्रहार करते हुए केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस (Pashupati Kumar Paras) ने मंगलवार (22 अगस्त) को करारा जवाब दिया है. जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह को जवाब देते हुए कहा कि क्यों पीएम मोदी (PM Modi) डरेंगे? डरे हुए तो विपक्ष के लोग हैं जो रोज नाम बदल रहे हैं. यूपीए था अब इंडिया गठबंधन (I.N.D.I.A Alliance) हो गया, तो डरे हुए तो विपक्षी एकता के लोग हैं.


'गठबंधन से डर गए विपक्ष के लोग'


पशुपति कुमार पारस ने ललन सिंह को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काम में विश्वास करते हैं. नरेंद्र मोदी देश के पहले प्रधानमंत्री हैं जो गरीबों के हित की बात करते हैं. नौजवानों और बेरोजगारों के हित की बात करते हैं. शिक्षा में परिवर्तन की बात करते हैं. गठबंधन से विपक्ष के लोग डर गए और यूपीए से इंडिया गठबंधन नाम रख दिया.



जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने क्या कहा था?


सोमवार (21 अगस्त) को पटना में पत्रकारों के सवालों के जवाब में जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा था कि इंडिया (I.N.D.I.A) के गठन के बाद से नरेंद्र मोदी डरे हुए हैं. वह क्या बोलेंगे. ललन सिंह ने कहा कि उनकी हताशा और निराशा अविश्वास प्रस्ताव के दौरान ही दिखा था जब वह भाषण दे रहे थे तो डेढ़ घंटा इंडिया का नाम ही जपते रह गए. हम लोग इस बार नरेंद्र मोदी को विदा करेंगे.


इस दौरान ललन सिंह पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहने लगे कि प्रधानमंत्री के आर्थिक सलाहकार बिबेक देबरॉय ने संविधान के बारे में क्या कहा था? पटना के डीएम और एसएसपी को लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के बुलाए जाने पर कहा कि बिहार में लाठीचार्ज से लोकसभा के स्पीकर को क्या लेना देना है. क्यों बुलाएंगे?


यह भी पढ़ें- BJP का 2025 वाला 'सीक्रेट मिशन' लीक! मुकेश सहनी बोले- 'भाजपा ने CM कैंडिडेट का ऑफर दिया, लेकिन...'