(Source: Poll of Polls)
Bihar: पशुपति कुमार पारस का तंज- 'शिक्षक बहाली तो होगी लेकिन तब तक नीतीश कुमार सत्ता से...'
Bihar Politics: पारस ने कहा कि नीतीश कुमार 2005 से पहले के बिहार को जंगल राज बता थे लेकिन अब उनके शासनकाल में बिहार 2005 से भी बदतर स्थिति से गुजर रहा है, आए दिन यहां गैंगरेप, हत्याएं होती हैं.
Patna News: बिहार कैबिनेट की बैठक में आज नई शिक्षक नियमावली पर मुहर लग गई है. कैबिनेट की बैठक में 1,78,026 शिक्षक पदों की स्वीकृति दी गई लेकिन इस बहाली को लेकर विपक्ष नीतीश सरकार पर निशाना साध रहे हैं. लोक जनशक्ति पार्टी राष्ट्रीय के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने एक कहावत कहते हुए कहा कि 'क्या वर्षा जब कृषि सुखाने', जब तक शिक्षक की बहाली होगी उस वक्त तक नीतीश कुमार तो सत्ता से चले जाएंगे.
एक महीने में तैयार की जाए परीक्षा की रूपरेखा
बताते चलें कि कैबिनेट की बैठक में शिक्षक बहाली के लिए 1 महीने के अंदर बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा परीक्षा करने की रूपरेखा तैयार करने का भी समय दिया गया है लेकिन परीक्षा लेने और रिजल्ट आने तक में समय लग सकता है और 9 महीने बाद लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.
'प्रदेश में चरमराई कानून व्यवस्था'
पशुपति पारस ने बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर नीतीश कुमार पर हमला बोला. कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि 2005 से पहले की सरकार में बिहार के हालात ऐसे नहीं थे जैसे की अब हैं. उन्होंने कहा कि बिहार में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है. पारस ने कहा कि पिछले महीने राम नवमी के अवसर पर सासाराम और बिहार शरीफ में हुए दंगे बिहार सरकार की विफलता को दर्शाते हैं. यदि सरकार और पुलिस सचेत रहती तो यह घटना नहीं होती.
राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस आज दो दिवसीय दौरे पर पटना पहुंचे और अपने संसदीय क्षेत्र हाजीपुर जाने से पहले पटना के पीएमसीएच में भर्ती दलित सेना क लखीसराय जिलाध्यक्ष पारस पासवान से मुलाकात की और डॉक्टरों से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली.
बिहार में दलितों पर बढ़ा अत्याचार
पारस ने कहा कि नीतीश कुमार 2005 से पहले के बिहार को जंगल राज बता थे लेकिन अब उनके शासनकाल में बिहार 2005 से भी बदतर स्थिति से गुजर रहा है. आए दिन यहां हत्या, बैंक लूट, अपहर और गैंगरेप जैसी वारदातें हो रही है. इसके अलावा प्रदेश में दलितों पर अत्याचार बढ़ गया है.
यह भी पढ़ें: Bihar: धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को लेकर अब बिहार के शिक्षा मंत्री का बड़ा बयान- 'अगर नफरत फैलाने की कोशिश की तो...'