हाजीपुर: एनडीए (NDA) गठबंधन में हाजीपुर सीट को लेकर चाचा पशुपति पारस (Pashupati Paras) और भतीजे चिराग पासवान (Chirag Paswan) के बीच खूब बयानबाजी हो रही है. वहीं, रविवार को सांसद पशुपति पारस ने इस सीट को लेकर कहा कि हाजीपुर (Hajipur Seat) हमारा है और आगे भी रहेगा. दुनिया की कोई भी ताकत चुनाव लड़ने से नहीं रोक सकती है. किसकी औकात है जो हाजीपुर से चुनाव (Lok Sabha Election 2024) लड़ेगा? मैं 40 वर्षों से हाजीपुर का सेवा कर रहा हूं. दूसरा क्यों यहां से चुनाव लड़ेगा. हाजीपुर हमारा है और हमारा ही रहेगा.
कोई अन्य हाजीपुर सीट के लिए उम्मीदवार नहीं है- पशुपति पारस
पशुपति पारस ने कहा कि मैंने कई बार कहा है कि अपने राजनीतिक जीवन के दौरान मैं एनडीए के साथ रहूंगा और हाजीपुर के लोगों की सेवा करता रहूंगा. कोई अन्य हाजीपुर सीट के लिए उम्मीदवार नहीं है. बाकी सभी प्रतियोगी झूठे हैं. उन्हें (चिराग पासवान) वहां जाना चाहिए जहां (दिवंगत राम विलास पासवान) पासवान उन्हें लेकर गए थे और उन लोगों की सेवा करनी चाहिए.
कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे थे केंद्रीय मंत्री
केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने अपने भतीजे चिराग पासवान पर जमकर निशाना साधा. चिराग पासवान पर वो आग बबूला दिखे. इशारों इशारों में चिराग पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि खाने वाला को भूख है, लेकिन कोई खिलाने वाला रहेगा तब तो. बता दें कि केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस अपने संसदीय क्षेत्र के राजापाकर इलाके में कार्यकर्ता सम्मेलन कार्यक्रम में पहुंचे हुए थे. सम्मेलन से पहले सर्किट हाउस में रुके और मीडिया से उन्होंने बातचीत की. इस दौरान उन्होंने हाजीपुर सीट और चिराग पासवान को लेकर बयान दिया. वहीं, एलजेपी आर प्रमुख चिराग पासवान हाजीपुर सीट पर पहले ही अपना दावा कर चुके हैं. मौजूदा समय में उनके चाचा पशुपति पारस इस संसदीय सीट से सांसद हैं. ऐसे में सवाल है कि क्या एनडीए की मुश्किलें बढ़ने वाली है.
ये भी पढ़ें: Darbhanga AIIMS पर सुशील मोदी ने महागठबंधन की राजनीति का किया खुलासा, CM से RJD को लेकर पूछे कई सवाल