Viral Video: बिहार के जमुई में राजद नेता तेजस्वी यादव की सभा में कथित तौर पर राजद कार्यकर्ताओं द्वारा लोजपा (रा) के नेता चिराग पासवान और उनके परिजनों को गाली देने के मामले ने अब तूल पकड़ लिया है. इस संदर्भ में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें राजद के नेताओं और कार्यकर्ताओं का अशोभनीय व्यवहार स्पष्ट रूप से दिखाई और सुनाई पड़ रहा है. वहीं, इस प्रकरण में अब चाचा पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस भतीजे चिराग पासवान के समर्थन में उतर गए हैं. उन्होंने एक्स पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है.
पशुपति पारस ने एक्स पर दी प्रतिक्रिया
पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने पर लिखा कि 'जमुई में तेजस्वी यादव की सभा में हमारी भाभी जी के बारे में अमर्यादित एवं अभद्र भाषा का प्रयोग किए जाने की घटना की घोर निंदा करते हैं. इस प्रकार की भाषा माफी के योग्य नहीं हैं. बिहार सरकार से इस प्रकार के असामाजिक तत्वों के खिलाफ एफआईआर कर जल्द से जल्द ठोस कार्रवाई की मांग करता हूं.'
वायरल वीडिया पर मामला गरमाया
बता दें कि बिहार के जमुई में राजद नेता तेजस्वी यादव की चुनावी सभा में राजद कार्यकर्ताओं द्वारा लोजपा (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान और उनके परिवार को अपशब्द कहे जाने का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो को लेकर लोजपा (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने कहा कि तेजस्वी यादव के व्यवहार से दुखी हूं. दरअसल, जमुई क्षेत्र का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें तेजस्वी यादव मंच पर भाषण देते दिख रहे हैं और नीचे से राजद कार्यकर्ताओं द्वारा चिराग और उनके परिवार को लेकर भद्दी-भद्दी बातें कही जा रही है. हालांकि, इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि एबीपी न्यूज़ नहीं करता है.
ये भी पढे़ं: 'मेरे सामने कोई राबड़ी देवी, मीसा भारती...', तेजस्वी यादव की सभा में मां को गाली देने पर क्या बोले चिराग पासवान?