पशुपति पारस ने बुलाई LJP की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, चिराग को दे सकते हैं एक और झटका
परिवार और पार्टी में चल रहे विवाद के बीच चिराग पासवान ने दिल्ली में पीसी कर चाचा पशुपति पारस पर धोखा देने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा, " पापा (रामविलास पासवान) के जाने से अनाथ नहीं हुआ था. आज अनाथ महसूस कर रहा हूं."
![पशुपति पारस ने बुलाई LJP की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, चिराग को दे सकते हैं एक और झटका Pashupati Paras convenes a meeting of LJP's national executive, may give another shock to Chirag ann पशुपति पारस ने बुलाई LJP की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, चिराग को दे सकते हैं एक और झटका](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/16/3be16faec21b82c493a36e89a63c97c6_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: एलजेपी में टूट के बाद जारी सियासी घमासान के बीच पार्टी के बागी गुट के नेता पशुपति पारस बुधवार को पटना पहुंचे. पटना एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया गया. पटना एयरपोर्ट से पार्टी कार्यालय तक समर्थक उनके काफिले के साथ चलते दिखे. इधर, पटना पहुंचने के बाद पशुपति पारस चिराग को और एक झटका देने में जुट गए हैं.
राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई
मिली जानकारी अनुसार पशुपति पारस ने कल 11 बजे पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है. बैठक में मौजूदा समय में उतपन्न स्थिति को लेकर वे कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं. मालूम हो कि पटना पहुंचने के बाद उन्होंने पार्टी पर अपनी दावेदारी पेश की है. इस पूरे प्रकरण पर उनका कहना है कि उन्होंने पार्टी को बचाने के लिए ये फैसला लिया है. चिराग से उन्हें कोई शिकायत नहीं है.
चाचा के अंदर में काम करें चिराग
इधर, पशुपति पारस के साथ पटना पहुंचे पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष सूरजभान सिंह ने कहा था, " पार्टी को तोड़ने नहीं, बल्कि पार्टी को बचाने के लिए ये फैसला लिया गया है. बहुत दिन चाचा (पशुपति पारस) ने भतीजा (चिराग पासवान) के अंदर काम किया अब वो चाचा के अंदर में काम करें कुछ दिन. हमारी उद्देश्य पार्टी और दिवंगत नेता रामविलास पासवान के सपनों को जिंदा रखना है. हम वही कर रहे. चिराग से हमें कोई परेशानी नहीं है."
हालांकि, परिवार और पार्टी में चल रहे विवाद के बीच चिराग पासवान ने दिल्ली में पीसी कर चाचा पशुपति पारस पर धोखा देने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा, " पापा (रामविलास पासवान) के जाने से अनाथ नहीं हुआ था. आज अनाथ महसूस कर रहा हूं. वो (पशुपति पारस) मुझे एक बार बोलते, मैं पद छोड़ देता." वहीं, चिराग ने सीधे तौर पर जेडीयू पर उनकी पार्टी को तोड़ने का आरोप लगाया है.
यह भी पढ़ें -
बीमार पत्नी को साइकिल पर बैठाकर 26 KM दूर अस्पताल पहुंचा पति, नहीं मिली एंबुलेंस
चिराग पासवान ने JDU पर लगाया पार्टी तोड़ने का आरोप, चाचा पशुपति पारस को लेकर दिया बड़ा बयान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)