Pashupati Paras: बिहार की सीटों को लेकर एनडीए में बंटवारे के बाद सभी कयासों पर विराम लग गया. एनडीए में हाजीपुर सीट को लेकर काफी दिनों से पेंच फंसा हुआ था. इस सीट पर चाचा पशुपति और भतीजे चिराग के बीच तानातनी चल रही थी. दोनों यह सीट छोड़ने को तैयार नहीं थे. वहीं, एनडीए के एलान में यह सीट चिराग पासवान की पार्टी को मिली है और पशुपति पारस को एक भी सीट नहीं मिली है. इससे चिराग के खेमे में खुशी है तो पशुपति के खेमे में मायूसी है. इन सब के बीच पशुपति पारस मंगलवार को प्रेस वार्ता करेंगे. इसको लेकर कहा जा रहा है कि इस दौरान पशुपति पारस कुछ बड़ा एलान कर सकते हैं. इसकी चर्चा तेज हो गई है.


हाजीपुर सीट को लेकर मचा है घमासान


बिहार की सीटों को लेकर एनडीए में कई दिनों से घमासान मचा हुआ था. बिहार एनडीए में अभी छह पार्टी शामिल है. इनमें चाचा पशुपति और भतीजे चिराग के बीच काफी समय से तानातनी चल रही थी. हाजीपुर सीट को लेकर कोई भी समझौता करने को तैयार नहीं था. एक चरफ हाजीपुर सीट पर चिराग पासवान तैयारी कर रहे थे तो वहीं, दूसरी तरफ पशुपति पारस छोड़ने को तैयार नहीं थे. पशुपति पारस की पार्टी हाजीपुर सीट से चुनाव लड़ने का पहले भी एलान कर चुकी है. अब सीट बंटवारे के एलान के बाद पशुपति पारस को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.


पशुपति पारस को मिल चुका है विपक्ष से ऑफर


पशुपति पारस की पार्टी आरएलजेपी मंगलवार को प्रेस वार्ता करने जा रही है. इस प्रेस वार्ता को लेकर कहा जा रहा है कि आरएलजेपी कुछ बड़ा एलान कर सकती है. पशुपति पारस को पहले ही आरजेडी और कांग्रेस से ऑफर मिल चुका है. वहीं, पशुपति पारस भी कह चुके हैं कि उनके लिए अभी कई विकल्प खुले हैं. बीजेपी आईकमान अगर सबकुछ ठीक समान्य करने में सफल नहीं रही तो पशुपति पारस हाजीपुर सीट से विपक्ष खेमे के उम्मीदवार भी हो सकते हैं और चिराग पासवान के सामने आने वाले दिनों में चुनावी मैदान में चुनौती देते नजर आ सकते हैं.


ये भी पढ़ें: बिहार में NDA में सीट शेयरिंग का ऐलान, BJP 'बड़ा भाई', पशुपति पारस पर भारी पड़े चिराग पासवान