LJP विवाद के बीच पटना पहुंचे पशुपति पारस, एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत
सूरजभान सिंह ने कहा कि पार्टी को तोड़ने नहीं, बल्कि पार्टी को बचाने के लिए ये फैसला लिया गया है. बहुत दिन चाचा (पशुपति पारस) ने भतीजा (चिराग पासवान) के अंदर काम किया अब वो चाचा के अंदर में काम करें कुछ दिन.
पटना: एलजेपी में टूट के बाद जारी विवादों के बीच बुधवार को दिवंगत नेता रामविलास पासवान के भाई और सांसद पशुपति पारस पटना पहुंचे. पटना एयरपोर्ट पहुंचने के बाद उनका भव्य स्वागत हुआ. एयरपोर्ट पर खड़े समर्थकों ने अपने नेता पर फूलों की बरसात की. वहीं, कई लोगों ने माला पहना कर पशुपति पारस का स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने मीडिया से कोई बातचीत नहीं की, गाड़ी में बैठे और सीधे चलते बने.
सूरजभान सिंह ने कही ये बात
हालांकि, इस दौरान पार्टी के नए कार्यकारी अध्यक्ष सूरजभान सिंह ने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि पार्टी को तोड़ने नहीं, बल्कि पार्टी को बचाने के लिए ये फैसला लिया गया है. बहुत दिन चाचा (पशुपति पारस) ने भतीजा (चिराग पासवान) के अंदर काम किया अब वो चाचा के अंदर में काम करें कुछ दिन. हमारी उद्देश्य पार्टी और दिवंगत नेता रामविलास पासवान के सपनों को जिंदा रखना है. हम वही कर रहे. चिराग से हमें कोई परेशानी नहीं है.
सुबह से चल रही थी तैयारी
बता दें कि पशुपति पारस के पटना आने की खबर सामने आने के बाद से ही समर्थक तैयारियों में जुट गए थे. पार्टी के बागी गुट के समर्थक पार्टी के कार्यालय से लेकर पटना एयरपोर्ट तक नेता के स्वागत के लिए खड़े थे. पार्टी कार्यालय के बाहर बैंड पार्टी को बुलाया गया था. वहीं, सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस जवानों की तैनाती की गई थी, ताकि विधि-व्यावस्था को लेकर किसी तरह की कोई घटना ना हो.
यह भी पढ़ें -
पटना में LJP के दफ्तर के बाहर ढोल-नगाड़े के साथ पहुंचे पशुपति पारस के समर्थक, स्वागत की तैयारी
बगहाः मूसलाधार बारिश से कई इलाके डूबे, घर की छत पर चढ़े लोग; वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में भरा पानी