Bihar News: शाम हुई और लालू यादव से मिलने पहुंच गए पशुपति पारस, क्या हुई बात? तेजस्वी ने बताया
Bihar Politics: लालू प्रसाद यादव और पशुपति कुमार पारस के बीच ऐसे वक्त में मुलाकात हुई है जब पशुपति पारस का सियासी भविष्य क्या होगा इस पर चर्चा हो रही है. पढ़िए पूरी खबर.
Bihar News: पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस (Pashupati Kumar Paras) मंगलवार (14 जनवरी, 2025) की देर शाम आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) से मिलने के लिए पहुंचे. राबड़ी आवास में यह मुलाकात हुई है. दोनों नेताओं की मुलाकात को लेकर सियासी गलियारों में चर्चा है लेकिन क्या कुछ बात हुई है इसको लेकर तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने मीडिया को सब कुछ बताया है.
मुलाकात के बाद तेजस्वी यादव ने पत्रकारों से कहा कि पशुपति पारस कल (15 जनवरी, 2025) मकर संक्रांति मना रहे हैं. इसी को लेकर न्योता देने के लिए आए थे. पशुपति पारस से हम लोगों का पारिवारिक संबंध है. रामविलास पासवान से भी हम लोगों का संबंध रहा है. दोनों नेताओं ने लालू यादव के साथ काम किया है. तेजस्वी यादव ने कहा कि निमंत्रण मिला है तो शायद लालू यादव जाएंगे.
तेजस्वी यादव से पूछा गया कि चिराग पासवान के भोज में नीतीश कुमार गए लेकिन दोनों नेताओं के बीच मुलाकात नहीं हो पाई इस पर तेजस्वी यादव ने कहा कि हम कोई टिप्पणी नहीं करेंगे. चिराग पासवान से पूछ लीजिए.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी दिया गया न्योता
बता दें कि इन दोनों नेताओं के बीच ऐसे वक्त में मुलाकात हुई है जब पशुपति पारस का सियासी भविष्य क्या होगा इस पर चर्चा हो रही है. 15 जनवरी को पशुपति पारस द्वारा दिए जा रहे दही-चूड़ा भोज में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी न्योता दिया गया है.
ऐसे में सवाल है कि क्या पशुपति पारस अपने सियासी भविष्य पर आखिरी कील ठोक रहे हैं? क्या इस दही-चूड़ा भोज के बहाने पशुपति पारस एनडीए और महागठबंधन के दरवाजा को खटखटा रहे हैं? देखना होगा कि बीच मझधार में अकेले खड़े पारस के लिए दरवाजा कौन सा गठबंधन खोलता है या फिर आने वाले दिनों में पशुपति पारस कोई बड़ा फैसला लेते हैं.
यह भी पढ़ें- 'RJD में अपराधियों का जमावड़ा… एक-एक का एनकाउंटर होना चाहिए', बोले BJP के मंत्री नीरज बबलू