Pashupati Paras: पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने मंगलवार को अपने गृह जिला खगड़िया में प्रेस वार्ता की. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय मंत्री सह लोजपा आर सुप्रीमो चिराग पासवान पर उन्होंने जमकर भड़ास निकाली. उन्होंने कहा कि हम अभी एनडीए घटक दल के साथी हैं. उम्मीद है हम इसके साथ ही रहेंगे. सम्मानजनक यदि समझौता हो गया तो ठीक है और सम्मानजनक समझौता नहीं हुआ तो हम सभी 242 सीट पर चुनाव लड़ेंगे. चिराग साहित सभी दलों का विरोध करेंगे. विधानसभा चुनाव में चिराग को पता चलेगा कि वो कितने पानी में हैं


सीएम नीतीश पर खूब बरसे


आगे पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी जमकर बरसे. उन्होंने कहा लगातार बिहार मे विधि व्यवस्था गिरती जा रही है, लेकिन नीतीश कुमार का ध्यान इस पर बिल्कुल नहीं है. उन्होंने कहा बिहार में लगातार घृणित काम हो रहा है, लेकिन नीतीश कुमार इस सबसे अलग अपना राग आलाप रहे हैं. बिहार मे अफसरशाही का राज है. अफसरों के तानाशाही रवैया के कारण बिहार में लगातार कानून व्यवस्था गिरती जा रही है. बिहार मे लगातार हत्या, लूट, अपहरण साहित बलात्कार की घटना हो रही है, लेकिन कानून व्यवस्था इस तरह चौपट है कि अपराध करके अपराधी खुले आम घूम रहा है.


निशाने पर रहे चिराग पासवान 


पशुपति पारस ने कहा कि चिराग पासवान को जो पांच सीट पर जीत मिली है वो मोदी जी के रहमो करम पर मिली है. वो अकेला एक भी सीट जीत कर दिखा दे. बता दें कि चिराग पासवान पशुपति पारस के बड़े भाई राम विलास पासवान के पुत्र हैं जो रिश्ते मे उनके भतीजे लगते हैं. पटना कार्यलय से बेदखल होने पर पशुपति पारस लगातार चिराग पासवान पर हमला बोल रहे हैं.


ये भी पढ़ें: Nitish Cabinet: नीतीश कैबिनेट की बैठक में 31 एजेंडों पर लगी मुहर, पटना सदर अंचल को 4 भागों में बांटा गया