Lok Sabha Election 2024: बिहार में NDA की चुनावी रणनीति पर पशुपति पारस का बड़ा खुलासा, बताया 'मास्टर प्लान'
Pashupati Paras Statement: केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने लोकसभा चुनाव को लेकर गुरुवार को बयान दिया. उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि हम 40 के 40 सीट जीते.
![Lok Sabha Election 2024: बिहार में NDA की चुनावी रणनीति पर पशुपति पारस का बड़ा खुलासा, बताया 'मास्टर प्लान' Pashupati Paras statement on strategy of NDA and BJP in Bihar regarding Lok Sabha Election 2024 Lok Sabha Election 2024: बिहार में NDA की चुनावी रणनीति पर पशुपति पारस का बड़ा खुलासा, बताया 'मास्टर प्लान'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/29/72b303578fc1eeab1304ac283d11f0bd1709220754096624_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी पर केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने गुरुवार को कहा कि विगत एक वर्ष तैयारी चल रही है. पूरे देश का हमने भ्रमण किया. बिहार हमारी कर्मभूमि है. यहां पर हम पूरी मुस्तैदी के साथ काम कर रहे हैं. 2019 में हम 40 में से एक सीट खो दिए थे, लेकिन इस बार हमारा प्रयास है कि हम 40 के 40 सीट जीते. हमने बिहार में 40 लोकसभा सीटों पर 40 जगह पर अपने प्रभारी नियुक्त किया है.
'तीसरी बार पीएम मोदी के नेतृत्व में सरकार बने'
पशुपति कुमार पारस ने कहा कि हमारी पार्टी का संगठन सब जगह है अभी हमने इसी 16 तारीख को पटना में कार्य समिति की बैठक की थी और राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पूरे देश संगठन के लोग आते हैं. वहीं, उन्होंने आगे कहा कि जो अभी सर्वे हुआ है उसमें पीएम मोदी को पूरे विश्व स्तर पर लोकप्रिय नेता माना गया है और 78 प्रतिशत लोगों की चाह है कि देश में तीसरी बार पीएम मोदी के नेतृत्व में सरकार बने.
हमारी पार्टी का संगठन पूरे देश में है- पशुपति पारस
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पिछले एक वर्षों से हमने पूरे देश का भ्रमण किया है. चाहे केरल हो, तमिलनाडु हो, आंध्र प्रदेश हो, बंगाल हो, उड़ीसा हो, बिहार हो, उत्तर प्रदेश हो, झारखंड हो कई बार हम लोगों को जाने का मौका मिला है. बीजेपी के जो शीर्ष नेता हैं उन लोगों को भी पता चला है कहां-कहां मेरा संगठन है. प्रधानमंत्री जी केरल में गए थे हमारे पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने धर्मेंद्र प्रधान से मीटिंग की थी. हमारी पार्टी का संगठन पूरे देश में है. हमारी पार्टी में जो एक गली सेवा का संगठन से शुरू होकर पूरे देश में है. नॉर्थ इंडिया से अधिक मजबूत है आज की तारीख में हम साउथ में है जहां अंबेडकर के रूप में पद्म भूषण राम विलास को लोग मानते हैं और घर में पूजा करते हैं.
ये भी पढ़ें: Rabri Devi: 'खतरा तो नीतीश कुमार के लिए है', राबड़ी देवी ने जेडीयू के बारे में क्या कहा? बीजेपी से बताया मुकाबला
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)