Bihar Politics: भतीजे चिराग के पैर छूने पर चाचा पशुपति ने दी प्रतिकिया, पासवान परिवार के मिलन की संभावना पर कही ये बात
Pashupati Paras Statement: केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने चिराग पासवान और वीणा सिंह को लेकर बयान दिया.
पटना: एनडीए (NDA) की बैठक में लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने केंद्रीय मंत्री चाचा पशुपति कुमार पारस (Pashupati Kumar Paras) को पैर छूकर प्रणाम किया था, जिस पर पारस ने भी चिराग को पीठ पर हाथ रखकर आशीर्वाद दिया था. वहीं, इस वाकये पर केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने शनिवार को खंडन करते हुए कहा कि कई जगह पर यह भ्रांतियां फैलाई जा रही है कि चाचा-भतीजा एक हो गए हैं. आज इसलिए हमें संवाददाता सम्मेलन करना पड़ा. उन्होंने कहा कि यह हमारा बिहार का कल्चर है. हम रिश्ते में चाचा हैं और बड़े हैं तो हमारे बिहार की संस्कृति में अपने से बड़ों को पैर छूकर प्रणाम करने की परंपरा है. बैठक में उस दिन चिराग भी गया हुआ था और अचानक सामने आ गया तो वह हमें पैर छूकर प्रणाम किया और हम भी उसको आशीर्वाद दिए. इसको किसी और रूप में लेना बिल्कुल गलत है. हम दोनों की पार्टी अलग है. हमारा और चिराग पासवान दोनों की राजनीति अलग है. चिराग को बैठक में बुलाया जरूर गया था, लेकिन वह एनडीए के साथ अभी नहीं है, जबकि हम एनडीए के साथ हैं.
हाजीपुर लोकसभा सीट को नहीं छोड़ सकता हूं- पशुपति पारस
पशुपति पारस ने हाजीपुर सीट को लेकर कहा कि मेरी मौत आ जाएगी तभी मैं हाजीपुर सीट छोड़ सकता हूं. अपने जीते जीवन मैं हाजीपुर लोकसभा सीट को नहीं छोड़ सकता हूं. मैं हर हाल में हाजीपुर लोकसभा से ही चुनाव लड़ूंगा. एनडीए का पार्ट हूं और एनडीए के टिकट से मैं हाजीपुर से चुनाव लडूंगा. कोई कहां से चुनाव लड़ता है उससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है. चिराग हाजीपुर से लड़ते हैं तो चुनाव लड़े, लेकन मैं जरूर हाजीपुर से चुनाव लडूंगा.
'हमारे बड़े भाई ने हमें उत्तराधिकारी माना है'
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हम तीन भाई में कभी कोई मनमुटाव नहीं हुआ था और हमारे बड़े भाई दिवंगत रामविलास पासवान ने हमें अपना उत्तराधिकारी बनाया था, वह अलौली विधानसभा से चुनाव लड़ते थे वहां जब उन्होंने सीट छोड़ा तो हमें अपना सीट दिया और वहां से हम पांच बार विधायक रहे. इसके बाद जब वे हाजीपुर लोकसभा सीट छोड़े तो अपनी सीट पर हमें अपना उत्तराधिकारी बनाकर हाजीपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़वाया और हमने जीत भी हासिल की. चिराग उनके बेटे हैं लेकिन हमारे बड़े भाई ने हमें उत्तराधिकारी माना है. वह इसलिए सीट हमारी है.
वीणा सिंह की चिराग से मुलाकात पर बोले पशुपति पारस
लोजपा सांसद वीणा सिंह का चिराग पासवान से मेल मिलाप पर पशुपति पारस ने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है. हालांकि आज के बैठक में लोजपा के सांसद महबूब अली कैसर और चंदन सिंह मौजूद थे, लेकिन वीणा देवी मौजूद नहीं थी. इस पर उन्होंने कहा कि वह अपने क्षेत्र में हैं. वहीं, इसको लेकर कहीं ना कहीं या कयास लगाया जा रहा है कि वीणा देवी बहुत जल्द चिराग पासवान के साथ जाने वाली हैं. पशुपति पारस ने कहा कि ऐसी कोई संभावना नहीं है. सभी लोग हमारे साथ हैं. हम लोग पांच सांसद एकजुट हैं.
ये भी पढ़ें: Bihar Politics: बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार के आसार, कांग्रेस और RJD के विधायक बन सकते हैं मंत्री, आज होगी अहम बैठक