Pashupati Kumar Paras Taunt India Alliance: मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) पहुंचे लोजपा (Lok Janshakti Party) पार्टी पारस गुट के सुप्रीमों और केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस (Pashupati Kumar Paras) ने सोमवार (28 अगस्त) को मुजफ्फरपुर में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के तारीफों के पुल बांधे. साथ ही विपक्षी गठबंधन INDIA पर भी जमकर तंज कसा. पशुपति पारस ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के स्टेटस का नेता पूरे देश में कोई नहीं है. देश ही नहीं विदेशों में भी पीएम नरेंद्र मोदी का लोग सम्मान करते हैं.
उन्होंने कहा कि विपक्ष उनके सामने बौना साबित हो रहा है. देश ही नहीं बल्कि दुनिया उनकी खूबीियां जान रही है. उसी को INDIA गठबंधन पचा नहीं पा रहा है. दरअसल, केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस सोमवार को रोजगार मेले में नियुक्ति पत्र बांटने मुजफ्फरपुर पहुंचे थे. इस दौरान लोजपा के नेता और केंद्रीय मंत्री के पशुपति पारस ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए 2024 चुनाव को लेकर विपक्ष को जमकर आड़े हाथों लिया.
पशुपति पारस ने विपक्ष को लिया आड़े हाथों
पशुपति पारस ने विपक्ष को आड़े हाथों में लेते हुए कहा- "अब देश ही नहीं बल्कि दुनिया पीएम मोदी के कार्य को देख रही हैं और पीएम को सम्मानित कर रही है." इतना ही पशुपति पारस ने आगे कहा कि G-20 की बैठक हो या फिर ब्रिक्स की बैठक अब तो दुनिया के ताकतवर नेता पीएम मोदी का ऑटोग्राफ मांगते हैं. इसके बाद से विपक्ष में खलबली मचा हुई है.
INDIA के पटना मीटिंग और इस बंगलोर मीटिंग के बीच उपजे मतभेद और कुछ नेताओं द्वारा इस मीटिंग छोड़कर चल देने की चर्चा करते हुए पशुपति पारस ने कहा कि अभी उसमें क्षेत्रीय और छोटी पार्टियां हैं. यहां एक अनार सौ बीमार वाली स्थिति है. एकमत होने का सवाल ही पैदा नहीं होता है.
यह भी पढ़ें- 'हमको कुछ नहीं चाहिए...', बोलकर 2 बार CM बन गए नीतीश; INDIA संयोजक चुनाव से पहले क्यों रट रहे पुरानी बात?