हाजीपुर: केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस (Pashupati Paras) सोमवार को हाजीपुर पहुंचे. इस दौरान वे अपने भतीजे चिराग पासवान (Chirag Paswan) पर खूब बरसे. चाचा-भतीजे के बीच चल रहे बगावती तेवर के बीच पशुपति पारस ने बड़ा बयान दिया. कहा कि चिराग पासवान से कोई समझौता नहीं होगा. इसकी कोई उम्मीद ही नहीं है. कहा कि दल टूटता है तो जुट जाता है, लेकिन चिराग पासवान ने दिल तोड़ा है.


पशुपति पारस ने आगे कहा कि आखिर क्या वजह थी कि बड़े भाई रामविलास पासवान की मौत के बाद पार्टी के साथ परिवार टूटा? पूरा बिहार जानता है कि हमारे तीनों भाई का कैसा रिश्ता था. इतना ही नहीं केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने पार्टी टूटने की वजह बताई. कहा कि चिराग पासवान को किसी पंडित ने बताया था कि तुम एनडीए से अलग होकर अकेले चुनाव लड़ोगे तो बिहार के मुख्यमंत्री बन जाओगे. चिराग ने पंडित की बात में आकर पार्टी और परिवार को तोड़ दिया.


'प्रजातंत्र में बहुमत का राज'


चिराग पर हमला करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उसने अकेले चुनाव लड़ा था. अब पार्टी और परिवार को तोड़कर बिहार के गांव-गांव घूम रहा है. पंडित की बात पर ऐसा करना यह मजाक वाली बात है. चिराग पासवान के हाउस में पांच मेंबर नहीं है. कैसे मुख्यमंत्री बन जाएंगे? विधायक नहीं है. प्रजातंत्र में बहुमत का राज होता है. जिसके पास अधिक सांसद होंगे वही देश का प्रधानमंत्री बनेगा. जिसके पास विधायक होगा वही बिहार का मुख्यमंत्री बनेगा,  लेकिन पंडित के कहने के बाद ऐसा उसने किया.


केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस सोमवार को अपने समर्थक के घर एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए हाजीपुर पहुंचे थे. कार्यक्रम से लौटने के बाद जिले के सर्किट हाउस में उन्होंने मीडिया के साथ प्रेस वार्ता की. यहीं चिराग पर उन्होंने हमला बोला.


यह भी पढ़ें- Watch: हंसी में है सब राज! बिहार का अगला CM कौन होगा? मुस्कुराते हुए तेजस्वी यादव ने कही ये बात