Lok Sabha Election 2024: केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस (Pashupati Kumar Paras) के नेतृत्व वाले लोक जनशक्ति पार्टी गुट ने गुरुवार को कहा कि वह हाजीपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे और इस रुख से भारतीय जनता पार्टी को अवगत करा दिया गया है. राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी का यह बयान चिराग पासवान के नेतृत्व वाले एलजेपी गुट द्वारा संकेत दिए जाने के एक दिन बाद आया है. वहीं, पारस के नेतृत्व वाले एलजेपी के प्रवक्ता श्रवण अग्रवाल ने कहा कि केंद्रीय मंत्री हाजीपुर से चुनाव लड़ेंगे क्योंकि वह वहां मौजूदा सांसद हैं.
रालोजपा नेताओं की एक बैठक के बाद श्रवण अग्रवाल ने कहा कि हमने बीजेपी को इस रुख से अवगत करा दिया है. उन्होंने कहा कि रालोजपा मजबूती से बीजेपी का समर्थन कर रही है और उसे (भाजपा को) रालोजपा के दावे का समर्थन करना चाहिए.
हमारी पार्टी रालोजपा, राजग का अभिन्न अंग है- प्रिंस राज
वहीं, चिराग पासवान के चचेरे भाई और पारस खेमे से जुड़े सांसद प्रिंस राज ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, 'हमारी पार्टी रालोजपा, राजग का अभिन्न अंग है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के साथ-साथ हमारे भी नेता हैं और उनका निर्णय हमारे लिए सर्वोपरि है.'
चिराग पासवान ने जताई थी खुशी
बता दें कि एनडीए में बिहार की सीटों को लेकर एलजेपी आर प्रमुख चिराग पासवान ने बुधवार को खुलकर मीडिया से बातचीत की थी. इस दौरान उन्होंने संकेत दिया था कि उनकी पार्टी की बड़ी जीत हुई है. पार्टी की मांगों के अनुरूप बीजेपी से डील हो गई है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बीजेपी और जेडीयू क्रमशः 17 और 16 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे जबकि चिराग को पांच सीटें दी गई हैं जिसमें हाजीपुर लोकसभा सीट भी शामिल है, जो उनके दिवंगत पिता राम विलास पासवान का गढ़ माना जाता है. वर्तमान में यह सीट चिराग के चाचा और केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस के पास है. इस सीट को लेकर काफी समय से चाचा भतीजे में तानातनी चल रही है.
ये भी पढे़ं: Bihar Politics: 'परिवार को आपस में BJP लड़ाती है', 'चाचा-भतीजे' प्रकरण पर RJD का बड़ा आरोप, भाजपा ने किया पलटवार