Bihar News: बिहार समेत कई राज्यों में कनकनी वाली ठंड शुरू हो चुकी है. पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का सीधा असर कई प्रदेशों में दिख रहा है. ऐसे में यात्रा करने वाले लोगों को सबसे अधिक परेशानी हो रही है. इस कड़ाके की ठंड के बीच बिहार के सीवान से नई दिल्ली की यात्रा कर रहे एक व्यक्ति की बीमार पड़ने के बाद बाराबंकी (यूपी) में मौत हो गई. राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने मंगलवार (07 जनवरी, 2025) को यह जानकारी दी.


जीआरपी के अनुसार वशिष्ठ सिंह (65 वर्ष) वैशाली एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर- 12553) के कोच बी3 में सफर कर रहे थे. वे बिहार के सीवान से नई दिल्ली तक की यात्रा कर रहे थे. जीआरपी के अनुसार ट्रेन में वशिष्ठ सिंह का पुत्र दीपक भी सवार था. वशिष्ठ सिंह की तबीयत बाराबंकी रेलवे स्टेशन से कुछ दूर पहले खराब हो गई. पुलिस के मुताबिक यात्रा के दौरान वशिष्ठ सिंह को ठंड लग गई और उनकी हालत बिगड़ने लगी.


जिला अस्पताल पहुंचाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित किया


पुलिस के मुताबिक इसकी सूचना नियंत्रण कक्ष को दी गई और ट्रेन के बाराबंकी रेलवे स्टेशन पहुंचने पर यात्री को आनन-फानन में जिला अस्पताल पहुंचाया गया. यात्री को देखने के बाद जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस के मुताबिक शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.


ठंड से बिहार के कई जिलों का हुआ बुरा हाल


बता दें कि बिहार में ठंड से बुरा हाल है. सोमवार की देर रात से प्रदेश में पछुआ हवा का प्रवाह शुरू हुआ जो मंगलवार से और जोर पकड़ने लगा है. अगले तीन-चार दिनों में तापमान और गिरेगा. बीते सोमवार को राजधानी पटना समेत कुछ जिलों में धूप देखने को मिला था लेकिन मंगलवार को यह लोगों को नसीब नहीं हुआ. इस बीच यात्रा करने वाले या सड़कों पर काम करने वालों को ज्यादा दिक्कत हो रही है. सोमवार की रिपोर्ट के अनुसार 24 घंटे में सबसे कम तापमान छपरा में 7.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.


(इनपुट- भाषा से भी)


यह भी पढ़ें- HMPV Virus: बिहार में एचएमपीवी वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, कोरोना के तर्ज पर होगा इंतजाम