कोविड जांच के लिए बक्सर स्टेशन पर लगा था कैंप, देखते ही भागने लगे यात्री, वायरल हुआ वीडियो
रेलवे स्टेशन से भागने वाले प्रवासियों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. पिछले कई दिनों से प्लेटफॉर्म पर पीछे के रास्ते जाने वाले यात्रियों की खबरें आती रही हैं. एक बार फिर बिना जांच कराए भाग रहे लोगों का वीडियो वायरल हुआ है.
![कोविड जांच के लिए बक्सर स्टेशन पर लगा था कैंप, देखते ही भागने लगे यात्री, वायरल हुआ वीडियो passengers runaway from buxar station after seeing corona testing camp ann कोविड जांच के लिए बक्सर स्टेशन पर लगा था कैंप, देखते ही भागने लगे यात्री, वायरल हुआ वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/04/16/681a189c24182f69c307f1356539f533_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बक्सरः एक तरफ सरकार कोरोना महामारी को रोकने के लिए प्रयास कर रही है तो दूसरी ओर लोग लापरवाही करने से बाज नहीं आ रहे हैं. बक्सर स्टेशन पर शुक्रवार को अजीबो-गरीब नजारा देखने को मिला. यहां यात्रियों की कोविड जांच के लिए कैंप लगाया गया था लेकिन लोग बिना जांच कराए ही भागने लगे. इसका वीडियो भी वायरल हो गया जिसमें साफ दिख रहा कि लोग किस तरह भाग रहे हैं.
वीडियो में देखिए कोरोना से बचने के लिए बिहार के बक्सर रेलवे स्टेशन पर कैसे बेतहाशा भागे जा रहे हैं . इस भीड़ में छोटे बच्चे भी शामिल हैं.पुलिस देखती रह गई और कोरोना जांच के लिए बनी जगह पर कुर्सियां रखी रह गई. pic.twitter.com/hI4lvQrO4A
— Prakash Kumar (@kumarprakash4u) April 16, 2021
दरअसल, बक्सर जिला पदाधिकारी के निर्देश पर लगातार स्टेशन पर जांच की जा रही है. बावजूद इसके रेलवे स्टेशन से भागने वाले प्रवासियों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. पिछले कई दिनों से प्लेटफॉर्म पर पीछे के रास्ते जाने वाले यात्रियों की खबरें आती रही हैं. एक बार फिर बिना जांच कराए भाग रहे लोगों का वीडियो वायरल हुआ है.
स्टेशन पर मौजूद नहीं थी रेल पुलिस, दिखी लापरवाही
इस मामले में स्थानीय वार्ड पार्षद प्रतिनिधि जय तिवारी ने बताया कि शुक्रवार की सुबह वास्कोडिगामा एक्सप्रेस से सैकड़ों की संख्या में प्रवासी यात्री उतरे और बैरिकेडिंग तोड़कर जाने लगे. इतना ही नहीं बल्कि उन्हें रोकने पर बहस करने लगे. उन्हें रोकने के लिए ना तो कोई पुलिस पदाधिकारी था और ना ही आरपीएफ या जीआरपी. बाद में एक महिला पुलिसकर्मी मौके पर पहुंची.
बक्सर स्टेशन से भागने का वायरल हो चुका है वीडियो
गौरतलब हो कि गुरुवार की रात पुणे-पटना एक्सप्रेस से बक्सर रेलवे स्टेशन पर उतरने वाले सैकड़ों की संख्या में यात्री दौड़ते हुए मुख्य द्वार से बिना कोरोना संक्रमण की जांच कराएं भाग गए. बक्सर के कुछ मीडियाकर्मियों ने देर रात पहल कर बाहरी परिसर में यात्रियों की जांच कराने का बीड़ा उठाया है, जिससे कोरोना संक्रमण के विस्तार पर रोक लग सके.
यह भी पढ़ें-
IMA अध्यक्ष ने खोली सरकार के दावों की पोल, बिहार में 10 दिनों का लॉकडाउन लगाने की रखी मांग
सर्वदलीय बैठक से पहले CM नीतीश का बड़ा बयान, लॉकडाउन लगाने को लेकर कही ये बात
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)