Chhath Puja 2024 Special Trains: छठ पूजा को लेकर अप्रवासी बिहार लौटने लगे हैं, लेकिन ट्रेनों की लेटलतीफी से यात्री परेशान हैं. पटना स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर यात्री घंटों से खड़े हैं. काफी भीड़ है. बिहार के अलग अलग जिलों में जाना है. ट्रेन कब आएगी? इसकी भी स्पष्ट जानकारी नहीं है. यात्रियों का कहना है कि 4-5 घंटे से खड़े हैं. बैठने की व्यवस्था नहीं है. ट्रेन कब आएगी? पता नहीं चल पा रहा है. हर बार अलग अलग समय बताया जा रहा है. रेलवे की ओर से स्पेशल ट्रेन चलाई गई है, लेकिन यात्रियों को राहत नहीं मिल रही है. भगवान भरोसे हम लोगों को छोड़ दिया गया है. 


रेलवे से नहीं मिल रही है सही जानकारी- यात्री


वहीं, कई ऐसे भी यात्री हैं जो ट्रेन से तमिलनाडु, दिल्ली और अलग-अलग जगह से पटना आए हैं, लेकिन यहां से उन लोगों को अपने गृह जिलों में जाने में जद्दोजहद करनी पड़ रही है. ट्रेनों की लेटलतीफी इसकी वजह है. यात्रियों का कहना है कि पहले तो पांच-छह घंटे देरी से ट्रेन पटना पहुंची. अब जिलों में जाने में दिक्कत हो रही है. लोकल ट्रेन देरी से चल रही है.


वहीं, स्टेशन पर महिलाएं बच्चों के साथ हैं जो घंटों से ट्रेन की इंतजार में खड़ी हैं. महिलाओं का कहना है कि पता नहीं चल पा रहा है कि ट्रेन तब आएगी? हमेशा अनुमानित समय बताया जा रहा है. आखिर कितनी देर हम लोग खड़े रहेंगे?


 यात्रियों को नहीं मिल रही है सीट


छठ पूजा को लेकर ट्रेन में चढ़ना उतरना मुश्किल हो गया है. धक्का धुक्की वाली स्थिति है. वहीं, जनरल बॉगी में गंदगी बहुत है. यात्रियों का कहना है कि ट्रेनों में चढ़ना उतरना जंग लड़ने जैसा है. मारा मारी हो रही है. रेलवे ने कोई व्यवस्था नहीं की है. अंत्योदय एक्सप्रेस की जनरल बॉगी में यात्रियों का कहना है कि सूरत से हम लोग खड़े होकर आ रहे हैं. यहां पर सीट मिली. रात भर बाथरूम में बैठ कर आए हैं. शौचालय जाना मुश्किल हो रहा है. पूरी ट्रेन में गंदगी है. सफाई पर बिल्कुल ध्यान नहीं दिया जा रहा है. इतनी अव्यवस्था पहले नहीं देखे थे.