किशनगंज: शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म पठान (Pathan Movie) इन दिनों पूरे देश की सुर्खियों में है. पठान फिल्म रिलीज से पहले ही विवादों में घिर गई है. वहीं, इसको लेकर एआईएमआईएम (AIMIM) के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान (Akhtarul Iman) ने शुक्रवार को विवादित बयान दिया है. अख्तरुल ईमान ने कहा कि पठान ने शादी कहां की है? बीजेपी (BJP) को इससे कोई परेशानी नहीं है, लेकिन पठान के नाम पर बड़ी समस्या है.
'बीजेपी नफरत की सौदागर है'
अख्तरुल ईमान ने कहा कि इस मुल्क में बीजेपी और उसकी हमलावर जमात नफरत की सौदागरी करके ही अपनी सियासी रोटी सेंकती है. बीजेपी की डिक्शनरी से यदि टीका, टोपी, गाय, बकरी पाकिस्तान और कब्रिस्तान निकाल दो तो यह पार्टी तड़प कर मर जाएगी. वहीं, आगे उन्होंने कहा कि शाहरुख खान दामाद किसके हैं? यह पता कर लेना चाहिए.
फिल्म पठान पर बवाल
बता दें कि 25 जनवरी को शाहरुख खान की पठान फिल्म के रिलीज होने की संभावना है. इससे पहले देश भर में पठान के खिलाफ हंगामा जारी है और लोग फिल्म में बदलाव की मांग पर अड़े हुए हैं. पठान के गाने 'बेशर्म रंग' में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण भगवा बिकनी में दिखाई दीं. इसी पर विवाद शुरू हो गया. 'बेशर्म रंग' गाने में भगवा बिकिनी को लेकर शुरू हुआ विवाद अब विरोध-प्रदर्शन तक बढ़ गया है. इसे लेकर तमाम हिन्दू संगठन अपनी संस्कृति का अपमान बताते हुए फिल्म और इसके गाने को लेकर विरोध जाहिर कर रहे हैं. वहीं, इन सबके बीच बीजेपी की वरिष्ठ नेता उमा भारती ने कहा कि सेंसर बोर्ड के पास फिल्म 'पठान' से विवादास्पद 'बेशर्म रंग' गाने को हटाने का विकल्प अब भी है. इसको लेकर मध्य सरकार भी विरोध जता चुकी है.
ये भी पढ़ें: Samadhan Yatra: जाति आधारित जनगणना पर बोले नीतीश कुमार, यात्रा के दौरान बता दिया क्या है बिहार में पूरा प्लान