भागलपुर: 'पतली कमरिया बोले हाय हाय' (Patali Kamariya Bole Hay Hay) ये भोजपुरी गीत इन दिनों काफी ट्रेडिंग में है. इसे रितेश पांडे (Ritesh Pandey) ने गाया है. सोशल मीडिया (Social Media) पर इसको लेकर लोग खूब रील्स (Reels) बना रहे हैं. वहीं, जिले के नवगछिया स्थित एक निजी कॉलेज में इस गीत पर बनाए गए रील्स सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस रील्स में छात्र- छात्राओं के साथ-साथ स्कूल के शिक्षक भी झूमते  दिख रहे हैं, ये वीडियो क्षेत्र में मंगलवार से चर्चा का विषय बना हुआ है. अब रील्स वायरल होने के बाद इस मुद्दे पर विवाद खड़ा हो गया है.


इस मुद्दे पर डायरेक्टर ने कही ये बात


मामला जिले के नवगछिया रंगरा थाना क्षेत्र के मदरौनी में स्थित एक निजी कॉलेज का है. इस कॉलेज में एक कार्यक्रम के दौरान 'पतली कमरिया बोले हाय हाय' भोजपुरी गीत पर रील्स बनाया गया है. इस रील्स में कॉलेज के प्रिंसिपल, शिक्षक और छात्र - छात्राएं एक कमरे में नृत्य करते दिख रहे हैं. इस मुद्दे पर कॉलेज के डायरेक्टर राजीव रंजन से बात की गई तो उन्होंने कहा कि ये वायरल वीडियो उनके कॉलेज का नहीं है. वहीं, इस वीडियो को लेकर कॉलेज के ही कर्मी संजय ने बताया कि ये वायरल वीडियो इस कॉलेज का ही है, ये वीडियो फैकल्टी क्लास में शूट किया गया है. 



'होनी चाहिए कार्रवाई'


वीडियो वायरल होने के बाद कॉलेज के डायरेक्टर इस मामले को लीपापोती में लगे हुए हैं. वहीं, आरजेडी के जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी विश्वास झा ने कहा कि इस वायरल वीडियो की जांच संबंधित विश्वविद्यालय के कुलपति से करानी चाहिए. साथ ही यह भी कहा कि यदि इस तरह के गाने पर संस्थान में छात्र- छात्राओं से नृत्य कराया जाएगा तो ये घृणित रवैया है. इससे स्पष्ट होता है कि ऐसे संस्थान अश्लीलता का बढ़ावा देते हैं. इस पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.


ये भी पढे़ं: IRCTC Scam: लालू पर फिर शुरू हुई CBI जांच की CM नीतीश ने बता दी वजह, बिना नाम लिए केंद्र पर साधा निशाना