पटना: बिहार की शिक्षा-व्यवस्था को लेकर अक्सर सवाल उठते रहे हैं. कभी मैट्रिक तो कभी इंटरमीडिएट की परीक्षा का वीडियो वायरल होता रहा है. अब राजधानी पटना के एक कॉलेज का वीडियो सामने आया है जहां छात्र यूजी और पीजी की परीक्षा दे रहे हैं. वीडियो और व्यवस्था देखने के बाद सवाल उठने लाजमी हैं. यह वीडियो पटना के राम कृष्ण द्वारिका कॉलेज का है. बुधवार (24 मई) को पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी के ग्रेजुएशन पार्ट टू सब्सिडरी पेपर और पीजी सेमेस्टर की परीक्षा चल रही थी.  


बताया जा रहा है कि राम कृष्ण द्वारिका कॉलेज में कॉलेज ऑफ कॉमर्स के छात्र-छात्राओं का सेंटर पड़ा है. छात्र बुधवार को परीक्षा देने पहुंचे तो थे लेकिन यहां व्यवस्था सही नहीं दिखी. एक तरफ कॉलेज की लापरवाही दिखी तो दूसरी ओर छात्रों ने भी मौके का खूब फायदा उठाया. जिसे जहां जगह मिली परीक्षा देने के लिए बैठ गया. कई छात्र मोबाइल से खुलेआम चोरी करते दिखे. छात्रों ने ही इसका वीडियो बनाया और वायरल भी कर दिया.



प्रिंसिपल ने कहा- मैनेज करने का था आदेश


इस वीडियो के सामने आने के बाद कॉलेज के प्रिंसिपल अरविंद कुमार ने बताया कि पहले से पीजी की परीक्षा चल रही थी. पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी के वीसी ने एक दिन पहले अचानक यूजी की परीक्षा लेने के लिए आदेश दे दिया. उन्होंने इस बात की जानकारी दी थी कि इतने बच्चों को बैठने की जगह नहीं है. आगे जो जगह है वहां कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा है, लेकिन उन्होंने कहा कि मैनेज कर लीजिए तो हम लोग क्या करते. जहां जगह थी बच्चे बैठ गए. यह भी कहा कि हमलोगों ने सभी छात्रों की जांच की थी. जांच करने में कुछ कमी आई होगी जिसके कारण छात्र मोबाइल लेकर अंदर चले गए और इसका वीडियो बनाकर वायरल किया.


वीडियो सामने आने के बाद राजनीति शुरू


बीजेपी के वरिष्ठ नेता और नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि बिहार की शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है. सामूहिक रूप से मिल-बैठकर एक जगह छात्र-छात्राएं परीक्षा दे रहे हैं यह स्थिति पूरे बिहार में बनी हुई है. लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रवक्ता डॉ. विनीत सिंह ने कहा कि जिस राज्य के शिक्षा मंत्री शिक्षा की बात ना कर ग्रंथों की आलोचना की बात करते हैं, रामचरितमानस और अनाप-शनाप बातें करते हैं, शिक्षा से जिनका कोई मतलब नहीं है तो वहां शिक्षा व्यवस्था कैसे ठीक रह सकती है.


आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि बिहार में महागठबंधन की सरकार है और हम लोग बेरोजगारों को नौकरी एवं छात्र-छात्राओं को अच्छी शिक्षा पर विशेष ध्यान दे रहे हैं. शिक्षा-व्यवस्था में कोई कमी नहीं हो इसको लेकर सरकार पूरी तरह संकल्पित है. द्वारिका कॉलेज का वीडियो वायरल हुआ है. हम लोगों ने भी देखा है. सरकार भी इस पर चिंतित है. इस पर कार्रवाई की मांग की गई है. जो भी दोषी होंगे उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.


यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले PK का बड़ा एलान, बता दिया किसकी जीत के लिए लगाएंगे ताकत