Fateh Bahadur Singh: 'RJD विधायक फतेह बहादुर सिंह की जीभ काटने वाले को मिलेगा 10 लाख', पटना में लगा पोस्टर
Fateh Bahadur Singh Controversial Statement: हिंदू शिवभवानी सेना की ओर से यह पोस्टर लगा है. पोस्टर में तेजस्वी यादव का नाम लिखते हुए कहा गया है कि मौन रहकर हिंदू को गाली दिला रहे हैं.

पटना: आरजेडी विधायक फतेह बहादुर सिंह (Fateh Bahadur Singh) की ओर से हिंदू देवी-देवताओं पर दिए जा रहे विवादित बयान के बाद से लगातार विरोध हो रहा है. राजधानी पटना में बीजेपी एमएलए फ्लैट के पास एक पोस्टर लगा है और इसके जरिए कहा गया है कि जो फतेह बहादुर सिंह की जीभ काटकर लाएगा उसे दस लाख रुपये दिए जाएंगे. हिंदू शिवभवानी सेना की ओर से यह पोस्टर लगा है.
पोस्टर में फतेह बहादुर सिंह को सलाखों के पीछे दिखाया गया है. पोस्टर पर लिखा गया है, "मां सरस्वती का फतेह बहादुर कर रहे अपमान, तेजस्वी मौन रहकर हिंदू को गाली दिलाने का कर रहे काम". इस पोस्टर को लगाने वाले हिंदू शिवभवानी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लव कुमार सिंह ने बुधवार (03 जनवरी) को इस पर प्रतिक्रिया दी.
लव कुमार सिंह ने कहा कि फतेह बहादुर बार-बार हिंदू धर्म और सनातन धर्म को टारगेट करके गाली दे रहे हैं. इनके मुखिया तेजस्वी यादव ने चुप्पी साधी है. ऐसा लग रहा है कि उनकी ही ओर से फतेह बहादुर सिंह को कहा जा रहा है कि और वो बार-बार हिंदू धर्म का अपमान करें. उन्होंने कहा कि फतेह बहादुर सिंह की जीभ काटकर जो लाएगा उसे हिंदू शिवभवानी सेना दस लाख रुपये का इनाम देगी और उसका अभिनंदन करेगी.
'फतेह बहादुर सिंह की कराई जाए डीएनए जांच'
आगे लव कुमार सिंह ने कहा कि फतेह बहादुर सिंह को इलाज कराने की आवश्यकता है. डीएनए जांच कराई जाए कि हिंदू हैं कि नहीं. फतेह बहादुर सिंह विदेशी षड्यंत्र के शिकार हो गए है. विदेशी षड्यंत्र के जरिए इस व्यक्ति को मोटा पैसा आ रहा है.
बता दें कि हाल ही में आरजेडी के विधायक फतेह बहादुर सिंह ने मां सरस्वती को लेकर विवादित बयान दिया था. फतेह बहादुर सिंह ने इससे पहले मां दुर्गा पर भी विवादित बयान दिया था जिसका खूब विरोध हुआ था.
यह भी पढ़ें- KK Pathak New Order: सावधान हो जाएं सरकारी स्कूल के शिक्षक! केके पाठक का ये नया आदेश कहीं नौकरी न ले ले
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

