पटना: आई हॉस्पिटल में शुरू होगा 115 बेड का कोरोना अस्पताल, कल से एडमिट हो पाएंगे मरीज
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि राज्य में कोरोना के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए आई हॉस्पिटल के एक भाग को कोविड अस्पताल बनाया गया है. 24 घंटे के अंदर यहां मरीजों को भर्ती करने की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. इस अस्पताल में 115 बेड होंगे.
पटना: बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने गुरुवार को राजधानी पटना के राजेन्द्र नगर स्थित अतिविशिष्ट आई हॉस्पिटल के एक भाग में बन रहे कोविड अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने वहां उपस्थित पदाधिकारियों को 24 घंटे के अस्पताल सेवा शुरू करने का निर्देश दिया. इस दौरान मंत्री पांडेय ने मौके पर मौजूद पटना की सिविल सर्जन विभा कुमारी से अस्पताल के लिए डाॅक्टर्स, पैरा मेडिकल स्टाफ सहित अन्य कर्मियों की उपलब्धता की जानकारी ली और मरीजों और उनके परिजनों को लेकर जरूरी दिशानिर्देश दिए.
84 बेड होंगे ऑक्सीजन युक्त
निरीक्षण के मंगल पांडेय ने पत्रकारों से बातचीत की, जिसमें उन्होंने बताया कि 18 वर्ष से 45 वर्ष तक के लोगों का टीकाकरण मुफ्त करने के लिए राज्य सरकार की ओर से निर्णय लिया गया है, जिसके क्रियान्वयन के लिए टीका खरीद करने के लिए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि राज्य में कोरोना के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए आई हॉस्पिटल के एक भाग को कोविड अस्पताल बनाया गया है. 24 घंटे के अंदर यहां मरीजों को भर्ती करने की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. इस अस्पताल में 115 बेड होंगे, जिसमें 84 ऑक्सीजन युक्त होंगे और 31 बेड सीसीसी होंगे, जहां कोरोना करीजों को सुविधाएं मिलेंगी.
बेड बढ़ाने का चल रहा है काम
उन्होंने कहा कि राज्य के अस्पतालों में जहां बेडों की संख्या बढ़ाई जा रही हैं, वहीं नई व्यवस्था भी तेजी से की जा रही है. आईजीआईएमएस में भी 100 बेड बढ़ाने का काम चल रहा है. एनएमसीएच में भी 300 बेड बढ़ाया गया है. अन्य अस्प्तालों में भी बेड बढ़ाने की दिशा में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. इसके अलावे राज्य में ऑक्सीजन की आपूर्ति भी सामान्य हुई है. रेमडेसिविर इंजेक्शन की भी आपूिर्त एक-दो दिनों में अधिक मात्रा में होने लगेगी.
यह भी पढ़ें -
बिहार: क्वारंटीन सेंटर में रहेंगे बाहर से आने वाले लोग, रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद जा पाएंगे घर
कोरोना नियमों को 'ठेंगा' दिखाकर ऑरकेस्ट्रा का किया आयोजन, डांसरों ने लगाए ठुमके, सोता रहा प्रशासन