पटना: चुनावी सरगर्मी के बीच रेलवे पुलिस ने 8 करोड़ 42 लाख का सोना समेत 2 लाख कैश किया जब्त
पुलिसिया पूछताछ के दौरान मिथिलेश ने बताया कि वो कोलकाता से सोने की ज्वेलरी लेकर ट्रेन से आ रहा था और उसे इसकी डिलीवरी के पटना के राधिका ज्वेलर्स को करनी थी.
पटना: चुनावी सरगर्मी के बीच शनिवार की रात जीआरपी ने पटना जंक्शन पर अवैध तरीके से लाए जा रहे सोने की बड़ी खेप जब्त की है. मिली जानकारी अनुसार रेलवे पुलिस ने राजधानी पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र के जगत नारायण रोड निवासी मिथिलेश कुमार के पास से 18 किलो 390 ग्राम सोने के साथ 2 लाख रुपये से ज्यादा के कैश बरामद किया है, जिसकी बाजार मूल्य 8 करोड़ 42 लाख रुपये आंकी गई है.
राधिका ज्वेलर्स को डिलीवरी करने की कही बात
पुलिसिया पूछताछ के दौरान मिथिलेश ने बताया है कि वो कोलकाता से सोने की ज्वेलरी ट्रैन से लेकर आ रहा था और उसे इसकी डिलीवरी के पटना के राधिका ज्वेलर्स को करनी थी. हालांकि इतनी अधिक मात्रा में सोना लेकर आने की भनक जब जीआरपी को लगी तो उन्होंने कार्रवाई करते हुए सोना समेत शख्स को हिरासत में ले लिया.
पुलिस अधिकारी ने बताई यह बात
इधर, मिथिलेश से पूछताछ के बाद पुलिस राधिका ज्वैलर्स के मालिक अनुज कुमार से भी पूछताछ कर रही है. इस संबंध में पुलिस अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें डॉग स्क्वायड की भी टीम गई थी. इस दौरान एक व्यक्ति जो शालीमार एक्सप्रेस से कोलकाता से पटना आए थे, उनके पास से चेकिंग के दौरान 18.39 किलो सोना और 2.30 लाख रुपये कैश उनके बरमाद हुई. इनकम टैक्स और सेल टैक्स की टीम जांच कर रही है.