पटना: बीच गंगा में पलटी बालू लदी नाव, तेज धार में बहे 11 मजदूर, NDRF ने 10 को किया रेसक्यू
नाव हाजीपुर की तरफ से बालू लेकर आ रही थी और दीदारगंज के तरफ जा रही थी, तभी अचानक यह हादसा हो गया. हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई. लॉकडाउन के बीच गंगा किनारे लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई.
पटना: बिहार की राजधानी पटना के गाय घाट में शुक्रवार बालू लदी नाव बीच गंगा नदी में पलट गई. महात्मा गांधी सेतु पुल के पाया नम्बर 43 के पास नाव पलटने की वजह से 11 मजदूर नदी की तेज धार में बह गए. हालांकि, वहां मौजूद लोगों ने जब देखा कि नाव पर सवार लगभग 11 लोग नाव सहित गंगा में डूब गए हैं, तो उन्होंने तत्काल इसकी सूचना स्थानीय थाना पुलिस और एनडीआरएफ को दी.
एनडीआरएफ ने 10 को किया रेसक्यू
घटना की सूचना पाकर एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची. बिना समय गंवाए जवानों ने गंगा में सभी की खोजबीन शुरू की. थोड़ी ही देर में जवानों में नदी में डूब रहे 11 लोग में से 10 लोगों को सकुशल तेज धारा से बाहर निकाल लिया. लेकिन एक व्यक्ति अभी भी लापता बताया जा रहा है. लापता व्यक्ति की एनडीआरएफ की टीम लगातार तलाश कर रही है.
हाजिपुर से आ रहे थे सभी
मिली जानकारी अनुसार नाव हाजीपुर की तरफ से बालू लेकर आ रही थी और दीदारगंज के तरफ जा रही थी, तभी अचानक यह हादसा हो गया. हादसे के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई. लॉक डाउन के बीच गंगा किनारे लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. हालांकि, 10 मजदूरों के सही सलामत बाहर आ जाने पर लोगों ने चैन की सांस ली.
यह भी पढ़ें -
बिहार की महिलाओं को नीतीश कुमार का एक और 'तोहफा', बेटियों को आरक्षण के बाद अब किया ये बड़ा एलान
BJP एमएलसी टुन्ना पांडेय को पार्टी ने किया निलंबित, नीतीश कुमार के खिलाफ की थी बयानबाजी