पटना: बिहार की राजधानी पटना से सटे दानापुर में सोमवार को एक अपार्टमेंट में भीषण आग लग गई. आरपीएस मोड़ के समीप एसके पुरम स्थित अपार्टमेंट में आग लगने के बाद पूरे मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई. मिली जानकारी अनुसार आग सुशीला आनंद होम के ऊपर तले पर लगी थी, जहां पर लाखों के कंस्ट्रक्शन के सामान रखे हुए थे. अगलगी की वजह से सारा सामान जलकर खाक हो गया है. वहीं, इस हादसे में अपार्टमेंट में रहने वाले बबन शर्मा की बेटी और नाती की दम घुटने से मौत हो गई है.
आग लगने के कारणों का नहीं चला पता
घटना की सूचना पाकर दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची और बड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया. फिलहाल आग कैसे लगी इसका पता नहीं चल पाया है. हालांकि, लोग कयास लगा रहे हैं कि शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी है. इस घटना के बाद से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है.
घटना के संबंध में मृतका के बहनोई ने बताया कि हमें सूचना मिली कि घर में आग लग गई है और दोनों मां-बेटे फंस गए हैं. सूचना पाकर हम आननफानन मौके पर पहुंचे. वहां पहुंचे तो देखा कि दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुई थी. हालांकि, दोनों को बचाया नहीं जा सका.
यह भी पढ़ें -
JDU विधायक मेवालाल चौधरी का निधन, कोरोना संक्रमित होने के बाद पटना में चल रहा था इलाज