पटना: गांधी सेतु पर भीषण सड़क हादसा, गर्भवती महिला सहित बच्ची की मौत, पति की हालत गांभीर
गांधी सेतु से गुजरने वाले राहगीरों द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया.
पटना: बिहार की राजधानी पटना में बुधवार को सड़क हादसे में गर्भवती महिला और बच्ची की मौत हो गई. जबकि पति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना पटना सिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र के महात्मा गांधी सेतु के पाया संख्या 43 के पास की है, जहां तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दंपति और बच्ची को कुचल दिया. हादसे में गर्भवती महिला और उसके तीन साल की बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई.
इलाज कराने आ रही थे पटना
मिली जानकारी अनुसार गंभीर रूप से घायल पति को इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति नाजुक बताई जाती है. मृतका की पहचान वैशाली जिले के तेरसिया निवासी बबीता देवी के रूप में की गई है. बताया जाता है कि बबीता देवी अपने पति राजेश राय के साथ बाइक पर सवार होकर अपनी तीन साल की बेटी का इलाज कराने हाजीपुर से पटना आ रही थी.
राहगीरों ने पुलिस को दी जानकारी
इसी दौरान महात्मा गांधी सेतु के पाया संख्या 43 के समीप सामने से आ रहे ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, पति गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना में बाइक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी है. गांधी सेतु से गुजरने वाले राहगीरों द्वारा घटना की जानकारी स्थानीय आलमगंज पुलिस और ट्रैफिक पुलिस को दी गई.
सूचना पाकर मौके पर पहुंचे ट्रैफिक पुलिस के जवानों ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया. इधर, घटना के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया.
यह भी पढ़ें -
हाजीपुरः चिराग ने दी शहीद को श्रद्धांजलि, कहा- मोदी कैबिनेट में जिन्हें भी जगह मिले सबको बधाई