लाठीबाज एडीएम केके सिंह (KK Singh) को एडीएम पटना लॉ एंड ऑर्डर के पद से से हटा दिया गया है. 22 अगस्त को शिक्षक अभ्यर्थियों के प्रदर्शन के दौरान केके सिंह ने एक कैंडिडेट को बुरी तरह पीट दिया था. इसके बाद से ही उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही थी. केके सिंह को एडीएम पटना लॉ एंड ऑर्डर के पद से हटाकर सामान्य प्रशासन विभाग पटना में ट्रांसफर कर दिया गया है. एक आधिकारिक आदेश में इस बात की जानकारी दी गई.


जांच में दोषी पाए गए थे केके सिंह


दरअसल, राजधानी पटना में शिक्षक अभ्यर्थियों ने सातवें चरण की बहाली की मांग को लेकर प्रदर्शन किया था. इस दौरान पुलिस की ओर से खूब लाठी चलाई गई. कई अभ्यर्थियों को चोट लगी थी. केके सिंह ने एक अभ्यर्थी को बुरी तरह पीटा था. उनके इस बेरहम हरकत के बाद बवाल हो गया. विपक्षी दलों ने भी नीतीश कुमार की सरकार पर निशाना साधा था और जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की थी. इसके अलावा आम लोगों में भी इस बात को लेकर बेहद रोष देखा गया था. विवाद के बीच केके सिंह के खिलाफ जांच कमेटी बनाई गई. जांच में केके सिंह दोषी पाए गए थे. सितंबर महीने की शुरुआत में ही जांच रिपोर्ट सामने आई. 




Begusarai Firing News: बेगूसराय की घटना पर बोले सीएम नीतीश कुमार- लगता है कोई साजिश हुई है


गौरतलब है कि 22 अगस्त को पटना के डाकबंगला चौराहे पर प्रदर्शन हुआ था. इस दौरान एक शिक्षक हाथ में तिरंगा लिए विरोध प्रदर्शन कर रहा था. केके सिंह ने उस कैंडिडेट को बुरी तरह पीट दिया. इस घटना का वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई थीं. वीडियो वायरल होने के बाद डीडीसी और सिटी एसपी सेंट्रल के नेतृत्व में मामले की जांच के लिए कमेटी गठित की गई थी. टीम ने जांच में केके सिंह को जरूरत से ज्यादा आक्रामक और सतर्क नहीं होने का दोषी पाया. जांच रिपोर्ट में ये भी कहा गया कि घटना के समय एडीएम ने झंडे को लेकर भी सतर्कता नहीं बरती और प्रदर्शन कर रहे उस अभ्यर्थी पर जरूरत से ज्यादा बल प्रयोग किया. 


Banka Murder: बांका में दो किशोरों को उठाया, रात भर पीटने के बाद एक को मार डाला, दूसरे ने आकर बताई कहानी