Ram Navami 2022: रामनवमी के अवसर पर किसी प्रकार का कोई हंगामा ना हो इस बाबत प्रशासन अलर्ट है. शरारती तत्वों से निपटने के लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर रखी है. सोमवार को पटना डीएम चंद्रशेखर सिंह और एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो की ओर से रामनवमी के शांतिपूर्ण आयोजन और विधि व्यवस्था संधारण के लिए सभी सिटी एसपी, एसडीओ, एसडीपीओ, थानाध्यक्ष, सीओ, बीडीओ और जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की गई. साथ ही उन्हें आवश्यक निर्देश दिए गए.
तीन पालियों में होगी पुलिस बल की तैनाती
बैठक में ये बताया गया कि रामनवमी के अवसर पर केवल पटना में 39 शोभायात्रा निकाले जाएंगे. ऐसे में भीड़ प्रबंधन और विधि व्यवस्था संधारण के लिए महावीर मंदिर, डाक बंगला चौराहा, जीपीओ गोलंबर, राजबंशी नगर हनुमान मंदिर, पंचमुखी मंदिर के पास नियंत्रण कक्ष स्थापित करने और तीन पालियों में कर्मियों की तैनाती कर लगातार मॉनिटरिंग करते रहने का निर्देश दिया गया.
रामनवमी पर्व के अवसर पर पटना जंक्शन स्थित महावीर मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगने की संभावना है. ऐसे में भीड़ को नियंत्रित करने और विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए मंदिर से कुंवर सिंह पार्क तक श्रद्धालुओं की तीन पंक्ति बनाने और बैरिकेडिंग करने पर बैठक में विचार किया गया.
संवेदनशील स्थलों पर तैनात रहेंगे मजिस्ट्रेट
वरीय अधिकारियों की ओर से इस अवसर पर यातायात व्यवस्था को नियंत्रित करने और पार्किंग की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है. वाहनों की पार्किंग स्टेशन स्थित मल्टी लेवल पार्किंग स्थल, बुद्धा स्मृति पार्क के आगे और मिलर हाई स्कूल में करने का निर्देश दिया गया. साथ ही शहर के महत्वपूर्ण मंदिरों और संवेदनशील स्थलों पर मजिस्ट्रेट पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बल की तैनाती करने का आदेश दिया गया है.
इधर, गर्मी को देखते हुए श्रद्धालुओं की सेवा के लिए जगह-जगह पर पेयजल की व्यवस्था करने और बिजली की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. सिविल सर्जन पटना को मेडिकल टीम गठित करने, जीवन रक्षक दवा के साथ एंबुलेंस की व्यवस्था रखने और मेडिकल स्टाफ को एक्टिव मोड में रहने का निर्देश दिया गया.
चिन्हित कर कड़ी की जाएगी कार्रवाई
बता दें कि एक अप्रैल को जिला प्रशासन के अधिकारियों की बैठक पटना महावीर मंदिर में की जाएगी और प्रबंधन कमेटी के साथ बैठक कर आवश्यक निर्णय लिए जाएंगे. पर्व के दौरान डीजे बजाने पर प्रतिबंध रहेगा. लाउड स्पीकर रात के 10:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक नहीं बजेंगे. साथ ही अफवाह फैलाने वाले, शांति भंग करने वाले तथा सामाजिक विद्वेष पैदा करने वाले असामाजिक और उपद्रवी तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाएगी. दोषी को चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
बैठक में रामनवमी के अलावा पालीगंज के उलार में चैती छठ के सफल और सुचारु आयोजन के लिए पालीगंज के अनुमंडल पदाधिकारी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है.
यह भी पढ़ें -
खतरे में CM नीतीश पर हमला करने वाले युवक की जान! सीतामढ़ी के युवक ने किया अटपटा एलान, देखें वीडियो