Bihar Politics: लालू के करीबी RJD MLC सुनील सिंह को प्रशासन ने बना दिया BJP नेता, निमंत्रण कार्ड पर गरमाई सियासत
RJD MLC Sunil Singh: कुछ दिन पहले बिहार की राजनीति में आरजेडी एमएलसी सुनील सिंह और सीएम नीतीश के बीच तल्खी देखने को मिली थी. वहीं, अब स्वतंत्रता दिवस समारोह के निमंत्रण कार्ड को लेकर बवाल मचा है.
![Bihar Politics: लालू के करीबी RJD MLC सुनील सिंह को प्रशासन ने बना दिया BJP नेता, निमंत्रण कार्ड पर गरमाई सियासत Patna Administration calls RJD MLC Sunil Singh as BJP leader on Independence Day invitation card ann Bihar Politics: लालू के करीबी RJD MLC सुनील सिंह को प्रशासन ने बना दिया BJP नेता, निमंत्रण कार्ड पर गरमाई सियासत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/12/8693bbfb1ff4791668c05c2415e193691691835380351624_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: आरजेडी एमएलसी (RJD MLC) सुनील सिंह (Sunil Singh) को विरोधी दल यानि बीजेपी (BJP) का नेता बताकर 15 अगस्त को पटना के गांधी मैदान (Gandhi Maidan) में होने वाले स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) समारोह का निमंत्रण कार्ड भेजा गया है. सुनील सिंह को बिहार विधान परिषद में विरोधी दल का उप मुख्य सचेतक बताया गया है, जबकि वह बिहार विधान परिषद में सत्तारूढ़ गठबंधन यानि महागठबंधन के उप मुख्य सचेतक हैं. निमंत्रण कार्ड पटना के कमिश्नर कुमार रवि ने सुनील सिंह को भेजा है. वहीं, कहा जा रहा है कि प्रशासन के द्वारा गलती से ऐसा हुआ है.
कुछ दिन पहले सीएम और सुनील सिंह हो गए थे आमने-सामने
बता दें सुनील सिंह सोशल मीडिया पर पिछले कुछ समय से लगातार सीएम नीतीश कुमार और बिहार सरकार के अधिकारियों के खिलाफ मोर्चा खोले हुए थे. कामकाज पर सवाल उठा रहे थे. लालू के समझाने के बाद शांत हुए. केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के साथ सुनील सिंह की तस्वीर को लेकर खूब राजनीति हुई थी. वहीं, विधानसभा के मनसून सत्र में महागठबंधन विधानमंडल दल की बैठक में नीतीश कुमार ने उन पर बीजेपी से सांठगांठ का आरोप लगाया था. नीतीश ने कहा था कि आप बीजेपी से संपर्क में हैं. बीजेपी से लोकसभा का चुनाव लड़ना चाहते हैं.
सरकार पर हमला बोलने के लिए सुनील सिंह को मिला मौका
वहीं, जिस तरह निमंत्रण कार्ड सुनील सिंह को भेजा गया है उससे उनको सरकार पर हमला बोलने का एक मौका और मिल गया है. लालू यादव के करीबी आरजेडी एमएलसी सुनील सिंह को बिहार सरकार ने बीजेपी का नेता बताया है. बिहार विधान परिषद में विरोधी दल का उप मुख्य सचेतक बताया है.
ये भी पढ़ें: PM Modi Speech: PM के भाषण पर JDU ने दी प्रतिक्रिया, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मकसद पर कही बड़ी बात
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)