पटना: डॉक्टर इलाज के दौरान आपके पेट में रुई छोड़ दे और आपको नौ महीने के बाद पता चले तो क्या करेंगे? यह चौंकने वाली बात है लेकिन हकीकत में इस तरह का मामला सामने आया है. पटना एम्स से डॉक्टरों की लापरवाही की घटना सामने आई है. यहां ऑपरेशन के दौरान एक महिला मरीज के पेट में रुई छोड़ दिया गया. नौ महीने बाद पेट दर्द होने पर महिला ने जब अल्ट्रासाउंड कराया तो पेट में रुई का पता चला. पीड़ित महिला पूजा कुमारी मसौढ़ी अनुमंडल अस्पताल में मेडिकल ऑफिसर के पद पर तैनात है. वह पटना के सगुना मोड़ की रहने वाली है.


दरअसल, 14 सितंबर 2021 को महिला की डिलीवरी पटना एम्स में सर्जरी से हुई थी. इसी दौरान उसके पेट में रुई छूट गई थी. इसके कारण ऑपरेशन के 15 दिन बाद ही टांका पक गया. एम्स पहुंचकर जब महिला ने डॉक्टरों को इसके बारे में जानकारी दी तो डॉक्टरों ने फिर से टांका बांधकर एक पाइप लगा दिया. इसके बाद भी महिला की परेशानी कम नहीं हुई. लगातार उसके पेट में दर्द रहने लगा. इस बीच जब उसने अल्ट्रासाउंड कराया तो पेट में पांच सेंटीमीटर रुई का पता चला.


यह भी पढ़ें- Patna News: कानून की नजर में सब बराबर, नीतीश कुमार ने कहा- चाहे कोई दल का हो, शराब पीते देखें तो छोड़ें नहीं


फुलवारीशरीफ थाने पहुंचा मामला


पीड़ित महिला डॉ. पूजा कुमारी के मुताबिक, जब वह इसकी शिकायत करने एम्स गई तो वहां उसके साथ मारपीट की गई. गायनो विभाग की एचओडी समेत अन्य डॉक्टरों के खिलाफ फुलवारीशरीफ उसने थाने में शिकायत की है.


एम्स की डॉ. हिमाली ने कहा कि महिला यहां आकर हंगामा और गाली गलौज कर रही थी. साथी गार्ड को भी पीट रही थी. इसको लेकर फुलवारीशरीफ थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है. पेट में रुई छोड़ने की बात पर कहा कि ऑपरेशन के वक्त मरीज की हालत गंभीर थी. किसी तरह उसकी जान बचाई गई.


यह भी पढ़ें- Bihar News: पूर्णिया हादसे में मरे सभी 9 लोगों के परिजनों को मिलेगा मुआवजा, घटना को लेकर सीएम नीतीश ने जताया शोक