पटनाबिहार में पिछले एक सप्ताह से कुहासे का प्रकोप देखा जा रहा है. ट्रेनों के साथ-साथ हवाई जहाज की रफ्तार भी धीमी हो चुकी है. पिछले तीन से चार दिनों में हर दिन तीन-चार या पांच फ्लाइटें कुहासे के कारण रद्द हो रही हैं. कई फ्लाइटें 2 घंटे से 3 घंटे की देरी से चल रही हैं. आज सोमवार (08 जनवरी) को भी कई विमान लेट से चलेंगे तो कुछ फ्लाइटें रद्द भी हो सकती हैं.


कौन-कौन सी फ्लाइट हुईं रद्द?


रविवार को हवाई जहाज के आवागमन की स्थिति पर नजर नजर डालें तो पटना से उड़ान भरने वाली पांच फ्लाइटें कुहासे के चलते रद्द हुईं. ये सभी इंडिगो एयरलाइंस की थीं. इनमें 6E-432 पटना से हैदराबाद, 6E- 2134 पटना से दिल्ली, 6E-902 पटना से रांची, 6E-7945 पटना से देवघर और 6E-6619 पटना से मुंबई जाने वाली फ्लाइट शामिल है.


देरी से चलीं कई फ्लाइटें


रविवार को चार विमान 1 से 2 घंटे के बीच लेट हुए. इनमें स्पाइसजेट SG- 8729 जो पटना से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट है वह एक घंटा 47 मिनट लेट चली. स्पाइसजेट SG-323 पटना से हैदराबाद जाने वाली फ्लाइट 2 घंटा 4 मिनट लेट चली. इंडिगो 6E-2074 पटना से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट एक घंटा एक मिनट की देरी से चली. पटना से बेंगलुरु जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6E- 805 एक घंटा 12 मिनट लेट से उड़ान भरी.


आज कैसा रहेगा हाल?


एयरपोर्ट प्रशासन के अनुसार अभी कुहासे के कारण कई फ्लाइट काफी लेट पटना पहुंच रही हैं. आज सोमवार को सबसे पहले 9:45 से पटना हैदराबाद की फ्लाइट है जो रविवार को रद्द थी. अगर वह समय से आ जाती है तो समय से उड़ान भरेगी. कहा गया है कि आज भी कुहासा अधिक है जिसके कारण रविवार की अपेक्षा सोमवार को भी कई फ्लाइट रद्द हो सकती हैं. कुछ फ्लाइट के लेट होने की भी संभावना है. एयरपोर्ट पर पहुंचने के पहले आप हवाई जहाज की समय सारणी के बारे में अवश्य जान लें.


यह भी पढ़ें- Bihar Weather Update: बिहार के मौसम में होने वाला है बदलाव, ठंड और कुहासे के बीच बारिश के भी आसार