Patna Airport Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों पटना एयरपोर्ट (Patna Airport) का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक सांप और नेवले की लड़ाई (Battle of Mongoose and Snake) चल रही है. यह सबकुछ एयरपोर्ट पर मौजूद लोगों ने अपने फोन पर रिकॉर्ड किया है. इस वीडियो को देखकर लोगों के रौंगटे खड़े हो गए हैं तो सवाल यह भी उठ रहा है कि एयरपोर्ट परिसर में टरमैक पर जहरीला सांप और नेवला कैसे पहुंचा. इसने एयरपोर्ट की सुरक्षा को लेकर भी सवाल खड़े कर दिए हैं. यह रविवार की घटना बताई जा रही है.
सांप और नेवले की लड़ाई हमने खूब सुनी है लेकिन पटना एयरपोर्ट पर मौजूद लोगों ने यह लड़ाई अपने आंखों से देख भी ली. वहां मौजूद लोगों द्वारा बनाया गया 37 सेकेंड का वीडियो सोशल मीडिया पर चल रहा है जिसमें एक नेवला सांप पर झपटा मारता है. सांप फुफकारते हुए नेवले को डंसने की कोशिश करता है और नेवला फिर सांप पर कूद जाता है.
जब तीन नेवलों ने सांप को घेरा
सांप को कमजोर पड़ता देखे दो और नेवले झाड़ी से निकलते हैं और सांप को घेर लेते हैं. हालांकि यह अभी पता नहीं चल पाया है कि जिस वक्त सांप और नेवले की लड़ाई चल रही थी उस वक्त कोई फ्लाइट टरमैक या रनवे पर मौजूद थी या नहीं.
एयरपोर्ट सुरक्षा पर सवाल
सांप और नेवले की दुश्मनी सदियों पुरानी है और हर कोई इससे परिचित है. नेवला सांप का शिकार करता है. उनके बीच एक-दूसरे पर हमला और आत्मरक्षा करने की लड़ाई चलती रहती है. तो आखिर एयरपोर्ट पर क्यों हुई यह भिंड़त? माना जा रहा है क्षेत्र पर वर्चस्व की लड़ाई और आहार को लेकर सांप और नेवला में युद्ध छिड़ गया जिसमें तीन नेवलों ने सांप को अकेला पाकर घेर लिया. सांप भी डरा नहीं और उन तीनों से लड़ता रहा. हालांकि अंत में क्या हुआ यह जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन इस तरह रनवे पर जहरीले सांप और नेवले की लड़ाई से हर कोई सकते में हैं और एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठ रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Jehanabad Stampede: जहानाबाद के सिद्धेश्वर नाथ में क्यों हुआ हादसा? JDU ने कहा- 'दुखद घटना का मुख्य कारण...'