70th BPSC News: 70वीं बीपीएससी में पेपर लीक की खबरों के बीच सोमवार (16 दिसंबर) को आर्थिक अपराध इकाई की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई. पटना के बापू परीक्षा सेंटर पर परीक्षा के दिन हंगामा हुआ था. इसको लेकर ईओयू की ओर से कहा गया कि उसमें तीन कोचिंग संस्थान संलिप्त हैं. ये तीनों संस्थान ईओयू के रडार पर हैं. तीनों कोचिंग संस्थान पर कार्रवाई की तैयारी हो रही है.


बिहार पुलिस मुख्यालय में हुई इस पीसी में यह भी कहा गया कि नीट (NEET) पेपर लीक कांड मामले के आरोपी संजीव मुखिया की संपत्ति जब्त होगी. आर्थिक अपराध इकाई संजीव मुखिया के सभी रिश्तेदारों की संपत्ति की जांच करेगी. अगर रिश्तेदारों की संपत्ति में वृद्धि और संपत्ति अर्जित करने में संजीव मुखिया की संलिप्तता पाई गई तो उसे भी जब्त किया जाएगा. 


संजीव मुखिया की गिरफ्तारी के लिए बनी विशेष टीम


प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा गया कि नीट पेपर लीक कांड के सभी व्यक्तियों के बारे में पूरी जानकारी केंद्रीय एजेंसी (ईडी) को भी दे दी गई है. साथ ही संजीव मुखिया की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम बनाई गई है. 


सभी भ्रामक समाचारों पर रखी जा रही नजर


प्रेस वार्ता में कहा गया कि आर्थिक अपराध इकाई को और मजबूत किया जा रहा है. डाटा बैंक बनाया जा रहा है. पूरे संगठित गिरोह की कुंडली उसमें डाली जाएगी. जो भी संगठित गिरोह परीक्षा के माध्यम से संपत्ति अर्जित करेंगे उनकी संपत्ति जब्त होगी. परीक्षा के दौरान सभी भ्रामक समाचारों पर नजर रखी जा रही है.


कोई प्रश्न पत्र लीक नहीं हुआ


अधिकारियों ने कहा कि बिहार लोकसेवा आयोग (बीपीएससी) की परीक्षा में कोई प्रश्न पत्र लीक नहीं हुआ है. आर्थिक अपराध इकाई के डीआईजी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने कहा कि सभी संगठित गिरोह के खिलाफ नए कानून के तहत कार्रवाई की जा रही है. जहां परीक्षा हो रही है अगर वहां के किसी की संलिप्तता सामने आती है तो उनकी भी चल-अचल संपत्ति जब्त की जाएगी. वहीं कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (सीएचओ) परीक्षा में गड़बड़ी के मामले पर कहा गया कि उन सभी सेंटर की चल-अचल संपत्ति जब्त की जाएगी जहां परीक्षा हुई थी.


यह भी पढ़ें- IPS Shivdeep Lande: आईपीएस शिवदीप लांडे का इस्तीफा रिजेक्ट? मार्च तक करना होगा इंतजार