पटना से बड़ी खबर, RJD विधायक रीतलाल यादव के भाई ने किया सरेंडर, सुबह में हुई थी छापेमारी
Ritlal Yadav: रीतलाल यादव के भाई पिंकू यादव पर पटना एम्स के सुरक्षा अधिकारी प्रेमनाथ राय पर गोली चलवाने का मामला दर्ज है. आनन-फानन में पिंकू यादव ने सरेंडर किया है.
RJD Ritlal Yadav: आरजेडी विधायक रीतलाल के भाई पिंकू यादव उर्फ टिंकू यादव ने सरेंडर कर दिया है. गुरुवार (19 दिसंबर) तड़के ही पुलिस ने रीतलाल यादव के भाई के ठिकानों पर छापेमारी की थी. छापेमारी के दौरान हथियार, नोट गिनने की मशीन और 11.30 लाख रुपये कैश समेत कई चीज बरामद की गई थी. इसके बाद अब पिंकू यादव ने सरेंडर कर दिया है.
क्या है मामला?
रीतलाल यादव के भाई पिंकू यादव पर पटना एम्स के सुरक्षा अधिकारी प्रेमनाथ राय पर गोली चलवाने का मामला दर्ज है. पुलिस की जांच में दोषी पाए जाने के बाद से वो फरार चल रहा था. लगातार कार्रवाई की जा रही थी. पुलिस ने पिंकू यादव के घर पर इश्तेहार भी चस्पा किया था. अब पिंकू यादव के सरेंडर करने के बाद पुलिस जब पूछताछ करेगी तो धमकी और गोली चलवाने के मामले में चीजें स्पष्ट होंगी.
आनन-फानन में किया गया सरेंडर
बता दें कि पटना के खगौल थाना कांड संख्या 284/24 में कोर्ट से वारंट लेकर प्राथमिक अभियुक्त पिंकू यादव उर्फ टिंकू यादव के ठिकानों पर सुबह-सुबह पुलिस ने छापेमारी की थी. माना जा रहा कि जब घर से छापेमारी में बंदूक, 11.30 रुपये कैश, नोट गिनने की मशीन और फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन एवं जमीन की खरीद-बिक्री के दस्तावेज मिले तो आनन-फानन में पिंकू यादव ने ये सरेंडर दानापुर कोर्ट में किया है.
गौरतलब हो कि पटना एम्स के मुख्य सुरक्षा अधिकारी बीएन राय पर अगस्त (2024) में गोली चलाई गई थी. उस वक्त यह मामला सामने आया था कि आरजेडी विधायक रीतलाल यादव के भाई पिंकू यादव ने दबाव बनाया था कि उनके कुछ लोगों को वहां सुरक्षा गार्ड की नौकरी दे दी जाए. अंजाम भुगतने के लिए भी कहा गया था. हालांकि गोली चली थी तो बीएन राय बाल-बाल बच गए थे.
यह भी पढ़ें- RJD विधायक रीतलाल यादव के भाई के यहां छापा, कैश और हथियार के साथ नोट गिनने की मशीन तक मिली