पटना: बिहार की राजधानी पटना से सटे बिहटा में एक शिक्षक के बेटे के अपहरण का मामला सामने आया है. गुरुवार की शाम छह बजे के आसपास शिक्षक राजकिशोर पंडित का बेटा तुषार घर से निकला था लेकिन नहीं आया. उसके पास जो फोन था वह बंद है. उसी के फोन से व्हाट्सएप कॉल पर 40 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई है. इस मामले में गुरुवार की देर रात ही पिता ने थाने में अपहरण की शिकायत दर्ज कराई है.


फिरौती मांगे जाने और फोन बंद होने के बाद से परिवार में दहशत है. बिहटा थाना क्षेत्र के कन्हौली गांव निवासी सह श्रीरामपुर उत्क्रमित मध्य विद्यालय के शिक्षक राजकिशोर पंडित ने बताया कि उनका इकलौता पुत्र तुषार कक्षा छह में पढ़ता है. गुरुवार की शाम 6.30 बजे के बाद वह घर से निकला था. कुछ देर बाद तुषार की मां से उसकी फोन पर बात हुई थी. वह कहा था कि घर आ रहा है. इसके बाद से फोन बंद है.


40 लाख की फिरौती मांगी गई


राजकिशोर पंडित ने बताया कि उनके मोबाइल पर व्हाट्सएप कॉलिंग के माध्यम से 40 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई है. कुछ मैसेज भी आया है. पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी है. पिता ने थाने में आवेदन देकर बताया है कि उनका लड़का गुरुवार की शाम 6.30 बजे से लापता है. उसी के मोबाइल नंबर से व्हाट्सएप कॉल के माध्यम से 40 लाख की फिरौती की मांग की गई है. अब छात्र का मोबाइल बंद है.


इधर मीडिया को अपहृत छात्र के पिता ने बताया कि उनका बेटा कन्हौली गांव स्थित एक कोचिंग से पढ़कर लगभग साढ़े छह बजे घर आया था. घर से खेलने के लिए कह कर चला गया था. फोन करने पर कहा था कि वह आ रहा है. देर रात तक नहीं आया. खोजबीन की गई लेकिन पता नहीं चला. घटना की पुष्टि करते हुए बिहटा थाना प्रभारी सनोवर खान ने बताया कि अपहरण होने का सूचना मिली है. पीड़ित परिवार ने शिकायत दर्ज कराई गई है. जांच की जा रही है. फिलहाल छात्र का मोबाइल रात से ही बंद है. सर्विलांस पर रखा गया है. 


यह भी पढ़ें- Patna News: छुट्टी नहीं मिलने से परेशान था बिहार पुलिस का सिपाही, PMCH में करने वाला था फायरिंग कि...