Patna News: बिहटा में उत्पाद विभाग की टीम पर हमला, गिरफ्तार शराबी को लोगों ने छुड़ाया, छापेमारी करने गई थी पुलिस
Attack on Excise Department Team: घटना के बाद भारी संख्या में पुलिस पहुंचकर गांव में कैंप कर रही है. साथ ही अराजक तत्वों की गिरफ्तारी को लेकर इलाके में छापेमारी कर रही है.
![Patna News: बिहटा में उत्पाद विभाग की टीम पर हमला, गिरफ्तार शराबी को लोगों ने छुड़ाया, छापेमारी करने गई थी पुलिस Patna Bihar News: Villagers Attack on Excise Department Team in Bihta Patna Police Went for Raid ann Patna News: बिहटा में उत्पाद विभाग की टीम पर हमला, गिरफ्तार शराबी को लोगों ने छुड़ाया, छापेमारी करने गई थी पुलिस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/24/fca7546790bc75038cfbc501cf8ed9be1682308221391169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: राजधानी पटना से सटे बिहटा में रविवार (23 अप्रैल) की रात उत्पाद विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. उत्पाद विभाग की टीम सूचना मिलने के बाद छापेमारी करने के लिए पहुंची थी. बिहटा थाना क्षेत्र के मूसेपुर टोला गांव में उत्पाद विभाग की टीम पर हुए हमले में पुलिस का वाहन क्षतिग्रस्त हो गया. स्कॉर्पियो का शीशा टूट गया. हमला कर दो शराबियों को लोग छुड़ाकर ले गए.
बताया जाता है कि उत्पाद और मद्य निषेध विभाग को सूचना मिली थी कि बिहटा थाना क्षेत्र के मूसेपुर टोला गांव में कुछ शराबी सड़क पर घूम रहे हैं. इसके बाद मद्य निषेध और उत्पाद विभाग की टीम ने शराब पीने के मामले में गांव के ही तोता राय और एक अन्य व्यक्ति को पकड़ लिया. पुलिस जब दोनों को थाने लेकर आजाने लगी तो उनके परिजन और आसपास के ग्रामीणों ने टीम पर अचानक हमला कर दिया. इसके बाद दोनों शराबियों को पुलिस के चंगुल से छुड़ा लिया.
गांव में पुलिस कर रही कैंप
हमले में कुछ पुलिसकर्मी के चोट लगने और जख्मी होने की खबर है लेकिन इसको लेकर पुष्टि नहीं की गई है. घटना की सूचना पर भारी संख्या में पुलिस पहुंचकर गांव में कैंप कर रही है. साथ ही हमला करने वालों की गिरफ्तारी को लेकर इलाके में छापेमारी की जा रही है.
पुलिस बल की तैनाती के साथ फिलहाल पुलिस पूरे इलाके में घेराबंदी कर आरोपी की तलाश में जुट गई है. घटना की पुष्टि करते हुए बिहटा थानाध्यक्ष सह सर्किल इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार ने बताया कि मूसेपुर गांव में उत्पाद विभाग के द्वारा शराब को लेकर छापेमारी की जा रही थी. इसी दौरान दो लोगों को नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया था. दोनों को थाने लाया जा रहा था तभी कुछ लोगों ने उत्पाद विभाग के वाहनों पर हमला कर दिया और दोनों गिरफ्तार शख्स को छुड़ाकर ले भागे.
थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर भेजा गया था. पूरे क्षेत्र में नाकेबंदी कर छापेमारी की जा रही है. साथ ही हमला करने वाले लोगों का भी पता लगाया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- Bihar Coronavirus Update: गया में 16 दिन में कोरोना से दूसरी मौत, पटना में मिले 80 मरीज, एक्टिव केस 800 के पार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)