पटना: जिले के पालीगंज अनुमण्डल क्षेत्र के बिक्रम- बिहटा स्टेट हाइवे -2 मार्ग पर कोहरा के कारण एक बड़ा हादसा हो गया, जिसमें घटनास्थल पर हीं दो लोगों की मौत हो गयी और दो लोग गम्भीर रूप से जख्मी हो गए. जख्मी लोगों को इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है.



जानकारी के अनुसार दुल्हिनबाज़ार से बिहटा सवारी लेकर बिहटा जा रही एक ऑटो बिक्रम थाने क्षेत्र के मोरियावां गांव के नजदीक सामने से आ रही एक दूसरे ऑटो में जाकर सीधे टकरा गई, जिसमें ऑटो चालक और उसमें बैठे एक सवारी की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि दो अन्य लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए.



दोनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए पटना के PMCH अस्पताल मे रेफर कर दिया गया है. इस भीषण सड़क हादसे में टकराई दोनों ऑटो बुरी तरह छतिग्रस्त हो गए है. टक्कर इतनी जोरदार हुई कि आसपास के ग्रामीण उसकी आवाज सुनकर सड़क पर इकट्ठा हो गए.



फिलहाल बिक्रम पुलिस दोनों शवों को उठाकर PHC ले गयी और आगे की कार्रवाई में जुटी है. एक ऑटो बिहटा से बिक्रम जा रही थी जबकि दूसरा बिक्रम से बिहटा आ रही थी. कोहरे की वजह से विजीविलिटी कम होने के कारण एक दूसरे को देख नहीं पाए और यह भयानक सड़क हादसा हो गया.



मृतक की पहचान दुल्हिन बजार के जयप्रकाश साव के पुत्र दीपक कुमार और दूसरा पालीगंज के डीहपाली गाँव के यमुना सिंह के पुत्र प्रमोद कुमार के रूप मे हुई जो कि टोम्पो चालक बताया जाता है.पुलिस शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमण्डल अस्पताल पालीगंज भेज मामले की जांच मे जुट गई है.इस दौरान पुलिस आधिकारिक रूप से कुछ भी बयान देने से बचती रही.



इनपुट-संतोष कुमार