Patna Double Murder: पटना में प्रेमी-प्रेमिका की गोली मारकर हत्या, खेत में मिली लाश, सामने आई हैरान करने वाली बात
Patna News: महिला और पुरुष दोनों की लाश पालीगंज अनुमंडल स्थित खीरी मोड़ मदारीपुर गांव में मिली है. प्रेम-प्रसंग में हत्या की वजह मानी जा रही है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पटना: राजधानी पटना से सटे पालीगंज में गुरुवार (23 नवंबर) की सुबह महिला और पुरुष की खेत में लाश मिलने के बाद हड़कंप मच गया. दोनों की लाश पालीगंज अनुमंडल स्थित खीरी मोड़ मदारीपुर गांव में मिली है. दोनों की गोली मारकर हत्या की गई है. मौके से बुलेट और खोखा को भी पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस प्रथमदृष्टया दोनों को प्रेमी-प्रेमिका मानकर चल रही है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस घटना को लेकर जांच में जुट गई है.
महिला और पुरुष पहले से थे शादीशुदा
घटना के संबंध में हैरान करने वाली जानकारी भी सामने आई है. बताया गया कि ये दोनों महिला-पुरुष पहले से शादीशुदा थे. महिला की एक शादी हुई थी जबकि पुरुष की दो शादी हुई थी. हालांकि दोनों पत्नियों की मौत हो चुकी है. सुबह-सुबह लाश देखने के बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी थी. प्रेम-प्रसंग में हत्या की वजह मानी जा रही है.
पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए दोनों शव
पुरुष की पहचान पालीगंज इलाके के गौसगंज निवासी राजेंद्र कुमार (35 वर्ष) और महिला की पहचान पालीगंज इलाके के महेशपुर निवासी के रूप में हुई है. उसकी उम्र 28 वर्ष के आसपास है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
डीएसपी बोले- अवैध तरीके से रह रही थी महिला
इस पूरे मामले में पालीगंज अनुमंडल के डीएसपी प्रीतम कुमार ने बताया कि सुबह सूचना मिली थी कि एक महिला और एक पुरुष की लाश मिली है. इसके बाद खीरी मोड़ थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. घटनास्थल से बुलेट और खोखा को पुलिस ने बरामद किया है. हमलोगों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. प्रथमदृष्टया यह मामला सामने आया है कि जो महिला थी वह अवैध तरीके से रह रही थी. पहली शादी हो चुकी है. जो पुरुष है उनकी दो शादी हो चुकी है. दोनों पत्नियों की मौत हो चुकी है. ये इस महिला के साथ रह रहे थे. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें- Lakhisarai: शरीर पर आगे-पीछे टैटू, बताता है 'भोले' का भक्त, लखीसराय गोलीकांड के आरोपी पर निकला 50 हजार का इनाम