Patna Firing Video Viral: बिहार की राजधानी पटना में अपराधी बेखौफ हैं. अपराधियों को पुलिस का जरा भी डर नहीं है. पटना के बिहटा थाना क्षेत्र में अपराधियों ने पुलिस को खुलेआम चुनौती देते हुए ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है. जानकारी के मुताबिक सोमवार (19 फरवरी) को  बदमाशों ने एक व्यापारी के घर पर चढ़कर दर्जनों राउंड फायरिंग की है. अपराधियों की ये करतूत सीसीटीवी में कैद हो गई है. घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल हो गया है. 


राजधानी में फायरिंग की घटना के बाद पटना पुलिस एक्टिव हो गई है. पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है. बताया जा रहा है कि रंगदारी न देने पर व्यापारी के घर पर बदमाशों ने हमला कर दिया और फिर ताबड़तोड़ फायरिंग की. गनीमत रही कि फायरिंग की घटना में व्यापारी बाल-बाल बच गया. 


पटना में बेखौफ अपराधी


राजधानी के दानापुर अनुमंडल अंतर्गत बिहटा थाना क्षेत्र में हुई इस घटना ने सीधे तौर से पटना पुलिस को चुनौती दी है. जानकारी के मुताबिक व्यवसायी के घर पर हमला बोलते हुए कई राउंड फायरिंग की गई. कहा जा रहा है कि अपराधियों ने व्यापारी से रंगदारी की मांग की थी लेकिन उसने पैसा देने से मना कर दिया. रंगदारी न देने की वजह से फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया. अपराधियों की गोली से व्यापारी तो बाल-बाल बच गया लेकिन इस घटना के बाद से उसका पूरा परिवार दहशत में है. इस घटना में वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया है.


पटना में रंगदारी न देने पर फायरिंग


जानकारी के मुताबिक बिहटा थाना क्षेत्र के जिनपुरा मार्ग में मुर्गीयचक के समीप अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया. बताया जा रहा है कि बदमाशों ने दो लाख रुपए की रंगदारी की मांग की थी. जिस व्यापारी के घर पर हमला हुआ है वो जमीन और होटल का कारोबार करता है. गोलीबारी की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी है. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल से तीन खोखा बरामद किया है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बिहटा पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. वहीं, अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है लेकिन अब तक सफलता नहीं मिल सकी हैं.


कई अज्ञात लोगों पर केस दर्ज


दानापुर सहायक पुलिस अधीक्षक दीक्षा ने बताया कि बिहटा थाना अंतर्गत जीनपुरा मुर्गीयचक निवासी अमरेंद्र उर्फ़ मंटू कुमार ने बिहटा थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें जिनपुरा निवासी सौरभ कुमार सहित आधा दर्जन अज्ञात अपराधियों के खिलाफ रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की नीयत से घर पर चढ़कर गोलीबारी और तोड़फोड़ करने का केस दर्ज करवाया है. गोलीबारी में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.


ये भी पढ़ें: तेजस्वी यादव का 'ठेठ बिहारी' अंदाज...समर्थकों के सामने बांधा मुरेठा, उमड़ी भीड़, देखें वीडियो