पटना: राजधानी पटना से सटे बिहटा में डकैती के दौरान एक बुजुर्ग किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना शुक्रवार की रात बिहटा थाना क्षेत्र के मूसेपुर गांव के पूर्वी टोला का है. दर्जनों की संख्या में डकैतों ने राम प्रसाद सिंह के घर को निशाना बनाते हुए घर मे घुसकर पहले लूटपाट की फिर उसके बाद विरोध कर रहे राम प्रसाद सिंह की हत्या कर दी. वहीं, उसकी पत्नी को दूसरे कमरे में बंद कर दिया. घटना में लाखों रुपये के सामान की लूट की बात कही जा रही है.


घटना के बाद परिजनों में मच गया कोहराम


डकैतों ने एक बगल के एक घर में भी डकैती करने प्रयास किया जहां सफलता नहीं मिली. बुजुर्ग रामप्रसाद सिंह की पत्नी शकुंतला देवी ने बताया कि चोरी के दौरान आवाज आई जिसका उनलोगों ने विरोध किया. सभी डकैत हथियार के साथ घर में घुसे थे. उन्हें एक कमरे में बंद कर दिया. जबकि उसके पति को विरोध करने पर गोली मार दी. घटना की जानकारी देने के बाद बिहटा थाने की पुलिस मूसेपुर गांव पहुंची. इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा है.


पोस्टमार्टम रिपोर्ट का पुलिस कर रही इंतजार


इस दौरान ग्रामीण मांग करने लगे कि डॉग स्क्वॉयड को बुलाया जाए और इसकी जांच कराई जाए ताकि अपराधी के पास पुलिस पहुंच सके. इस संबंध में थानाध्यक्ष अतुलेश कुमार ने बताया कि पुलिस जांच कर रही है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा. शव को देखकर लग रहा है कि सीने में गोली मारी गई है. फिलहाल हत्या के बाद मौके पर डॉग स्क्वॉयड और पटना एफएसएल की टीम जांच करने पहुंची है.


यह भी पढ़ें- 


Bihar Politics: बढ़ती महंगाई के खिलाफ आवाज उठाएगा RJD, लालू यादव ने सरकार को बताया ‘जालिम’


बिहारः CM नीतीश कुमार ने पुराने दिनों को किया याद, 17 साल बाद बताई 2004 में क्यों टूटा था दिल