पटनाः राजधानी पटना से सटे बिहटा प्रखंड के एक सरकारी कर्मचारी का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में दिखने वाला शख्स बिहटा प्रखंड अंतर्गत कटेसर पंचायत का पंचायत पंचायत सचिव भीम कुमार है. वही एक महिला के साथ सरकारी क्वार्टर में बंद थे. इधर वीडियो वायरल होने के बाद मामला प्रकाश में आया है. इसको लेकर कार्रवाई भी शुरू हो गई है. हालांकि पंचायत सचिव का कहना है कि इस तरह का वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने की कोशिश की जा रही है. मुझे इस वीडियो के बारे में कोई भी जानकारी नहीं है.


क्या है पूरा मामला?
गांव का ही एक व्यक्ति पंचायत सचिव भीम कुमार के पास वृद्धा पेंशन के लिए किसी पेपर पर हस्ताक्षर करवाने उनके दफ्तर पर पहुंचा था. जब वह पहुंचा तो देखकर दंग रह गया और मोबाइल निकालकर वीडियो बनाने लगा. वीडियो बनाने वाला शख्स यह कहता है कि वो लगातार काम करवाने के लिए चक्कर लगा रहा है और उसे परेशानी हो रही है.


यह भी पढ़ें- PM मोदी के साथ नीतीश कुमार की इस तस्वीर को देख RJD ने कहा- तुस्सी ग्रेट हो... आपने बिहार के सिर को नीचे कर दिया


पंचायत सचिव ने महिला को बताया रिश्तेदार
वीडियो बनाने वाले शख्स का कहना है कि जब वह वहां पहुंचा तो भीम कुमार महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में थे. उसके बाद कैमरे को देखकर वह दूसरे कमरे में भाग गए. जब उनके पीछे दूसरे कमरे में पहुंचा तो वहां शराब की बोतल और ग्लास था. इतना ही नहीं पंचायत सचिव ने शराब भी पी रखी थी. कुछ देर बाद वापस महिला के पास आकर उसे अपना रिश्तेदार बताने लगे.


बीडीओ विशाल आनंद ने विभाग से की शिकायत
इस पूरे मामले में प्रखंड विकास पदाधिकारी विशाल आनंद ने बताया कि प्रखंड परिसर में एक खंडहरनुमा आवास में पंचायत सचिव सह ग्रामसेवक भीम कुमार रहते हैं. उसी आवास में रहकर दफ्तर का काम भी करते हैं. वीडियो की जानकारी मिलने के बाद पंचायती राज विभाग से शिकायत की गई है. विभाग की तरफ से जो भी कार्रवाई की जाएगी उसे पंचायत सचिव को मानना पड़ेगा. फिलहाल भीम कुमार को आवास खाली करने का निर्देश जारी कर दिया गया है. साथ ही बीडीओ ने कहा कि अगर वह वीडियो में शराब पीते हुए दिखते हैं तो बिहार में शराबबंदी कानून अधिनियम के तहत उन पर मामला दर्ज किया जाएगा.


यह भी पढ़ें- Bihar News: 'मैं अपने पति को अक्सर उसकी चाची के साथ देखती हूं...' यह बात कह थाने में हसबैंड की 'बैंड' बजाने लगी पत्नी